home page

Pub या Bar किसमे मिल सकती है नाबालिगों को एंट्री, आप भी जानिए

आज के समय में एन्जॉय करने के लिए, खाने पीने के लिए लोग Pub या Bar में जाते हैं | इन जगहों पर शराब भी मिलती है जिसकी वजह से नाबालिगों का जाना मना होता है पर कई बार यहां पर नाबालिगों को एंट्री मिल जाती है | आइये जानते हैं की पब या बार में से कहाँ जा सकते हैं नाबालिग, आइये जानते हैं इसके बारे में क्या कहते हैं कानून 

 | 
आप भी जानिए 

HR Breaking News, New Delhi : आजकल के युवाओं को क्‍लब, बार, पब या लाउन्‍ज में पार्टी करना काफी पसंद है. कुछ लोग फार्म हाउस बुक करके भी पार्टी का इंतजाम करते हैं. इनमें कुछ जगह ऐसी भी होती हैं, जहां नाबालिगों को एंट्री नहीं मिलती है. उनकी पार्टी में तब खलल पड़ जाता है, जब वेन्‍यु के दरवाजे पर पहुंचकर उन्‍हें पता चलता है कि कम उम्र के कारण उन्‍हें पार्टी में जाने की अनुमति नहीं मिल सकती है. सबसे पहले जानते हैं कि बार, पब, क्‍लब और लाउन्‍ज में क्‍या अंतर होता है? फिर जानेंगे कि इनमें से कौन-सी जगह नाबालिग बिना किसी रोकटोक के जाकर एन्‍जॉय कर सकते हैं.

पब, बार, क्लब और लाउन्‍ज गेट-टुगेदर प्लेस के अलावा एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं. इन जगहों पर दी जाने वाली सर्विस भी एक दूसरे से काफी अलग होती हैं. सबसे पहले जानते हैं कि बार क्‍या है? बार में शराब बेचने की अनुमति होती है. कोई भी व्‍यक्ति वहां बैठकर ड्रिंक कर सकते हैं. यही नहीं, ड्रिंक खत्म होने के बाद बार में ज्यादा देर तक रुका नहीं जा सकता है. बार को चलाने के लिए संबंधित विभाग से विशेष अनुमति लेनी पड़ती है. विभाग से लाइंसेस मिलने के बाद ही बार में शराब सर्व की जा सकती है. वहीं, बार में बाकी जगहों के मुकाबले खाने के कम ही विकल्‍प मिलते हैं.

Love affair : पति दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने की करता था ज़िद, महिला ने थाने में करदी शिकायत

पब और क्‍लब में क्‍या होता है खास अंतर?
अब जानते हैं पब और क्‍लब में क्‍या अंतर होता है. पब पब्लिक हाउस की तरह होता है. पब में अल्कोहल मिले या अल्‍कोहल से बने ड्रिंक सर्व किए जाते हैं. पब की कोशिश रहती है कि सर्विस और माहौल के जरिये आपको घर जैसी फीलिंग दी जाए. पब में किसी एक ही टेबल पर बैठे-बैठे ड्रिंक्‍स लेने का नियम नहीं होता है. पब में आप ड्रिंक्‍स लेने के बाद मन होने पर डांस भी कर सकते हैं. वहीं, क्लब में बार या पब से ज्यादा जगह होती है. क्लब में बड़ा डांस फ्लोर या कुछ क्‍लब में डांस स्टेज भी होता है. यहां एंट्री के लिए आपको फीस का भुगतान करना पड़ता है. कुछ लोग अच्‍छे क्‍लब्‍स की मेंबरशिप भी ले लेते हैं. यहां खाने के ज्‍यादा विकल्‍प रहते हैं.

31 जनवरी के बाद 0 (Zero) हो जायेगा DA , कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा फायदा

लाउन्‍ज में रखते हैं आराम का ज्‍यादा ख्‍याल
पब, बार या क्‍लब्‍स के मुकाबले लाउन्‍ज ज्‍यादा आरामदायक होते हैं. लाउन्‍ज में आपको आराम से बैठने के लिए कोच या लॉन्ज चेयर उपलब्‍ध कराई जाती हैं. लाउन्‍ज के नियम बार के मुकाबले कम सख्‍त होते हैं. अगर आप दोस्‍तों के साथ्‍ज्ञ किसी लाउन्‍ज में जा रहे हैं, तो आपको समय की परवाह करने की जरूरत नहीं होती है. आप जब तक चाहें लाउन्‍ज में बैठ सकते हैं. लाउन्‍ज में ड्रिंक्‍स और खाने-पीने के ज्‍यादा विकल्‍प उपलब्‍ध होते हैं. ज्‍यादा लाउन्‍ज में लाइट म्‍यूजिक की व्‍यवस्‍था होती है. हालांकि, कुछ लाउन्‍ज में डांस फ्लोर भी होते हैं. ये खुली जगहों पर भी बनाए जा सकते हैं.

कहां मिल सकती है नाबालिगों को एंट्री
पब, बार, क्‍लब और लाउन्‍ज में शराब सर्व करने की आयुसीमा 18 से 21 साल होती है. बार में 18 साल से कम उम्र के लोगों को किसी भी सूरत में एंट्री नहीं मिलती है. बार में परिवार के साथ आए नाबालिगों को भी घुसने नहीं दिया जाता है. लेकिन, पब में बार के मुकाबले नियमों में थोड़ी ढील रहती है. दरअसल, पब के मेन्‍यू में खाने के ज्‍यादा विकल्‍प होते हैं. पब में अल्‍कोह के साथ ही साइडर, सॉफ्ट ड्रिंक्‍स भी सर्व किए जाते हैं. ऐसे में अगर नाबालिग किसी बड़े के साथ आए हैं तो उन्‍हें एंट्री मिल जाती है. कुछ जगहों पर शराब सर्व करने की आयुसीमा में अंतर रहता है.