home page

Whiskey : अधिकतर लोग नहीं जानते शराब पीने का भी होता है सही तरीका

Alcohol News  : देश-दुनिया में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग व्हिस्‍की का सेवन करते हैं। ज्‍यादातर लोगों का पीने का तरीका अलग होता है। फिर भी ज्‍यादातर लोग पानी या आइस क्‍यूब्‍स मिलाकर ही व्हिस्‍की (Whisky drinking tips) पीते हैं। इनमें से 99.90 फीसदी लोग नहीं जानते कि व्हिस्‍की में कितना पानी मिलाना चाहिए। बस अपने स्‍वाद के हिसाब से लोग पानी मिला लेते हैं। जानते हैं कि व्हिस्‍की में कितना पानी मिलाना सही है? और क्या है इसे पीने का सही तरीका...

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : दुनियाभर में शराब पीने वालों की कमी नही है। हर शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति ये भलीभांति जानता है कि शराब कई प्रकार की होती है। शराब कई तरह के आते हैं। व्हिस्की, रम, वोडका, टकीला और ना जाने क्या क्या। पीने वाले भी लाखों करोड़ों में हैं। लेकिन क्या सभी को सही तरह से शराब पीना आता है। शायद नहीं। 90 फीसदी से ज्यादा शराब पीने वाले लोगों को नहीं पता होता कि वो जो शराब पी रहे हैं उसे कैसे पिया जाता है। यानी उससे पीने का सही (right way to drink whisky) तरीका क्या है। 


आपने देखा होगा भारत में शराब पीने वाले ज्यादातर लोग उसमें कोल्ड ड्रिंक, पानी और सोडा मिला कर पीते हैं। लेकिन क्या ये सही है। खासतौर से जब हम बात व्हिस्की की कर रहे हों।

 

 

जानिए व्हिस्की पीने का सही तरीका क्या है?


जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब में व्हिस्की टॉप पर है। लेकिन उसे पीने का सही तरीका शायद कुछ फीसदी लोगों को ही पता होगा। दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्हिस्की (how to drink whisky) को कभी भी कोल्ड ड्रिंक, सोडा या फिर पानी के साथ नहीं पीना चाहिए। इसे हमेशा नीट पीना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि नीट पीएंगे तो यह शरीर को नुकसान पहुंचाएगी। नहीं, अगर आप सही तरीके से पिएंगे तो यह शरीर को सिर्फ उतना ही नुकसान पहुंचाएगी, जितना कि पानी या फिर कोल्ड ड्रिंक के सार पीने पर पहुंचाती है।

अब बात करते हैं पीने के सही तरीके पर। दरअसल, व्हिस्की एक ऐसी शराब है जिसे पीने के लिए समय देना पड़ता है। यानी अगर आपने एक 30 एमएल का पैग बनाया है और उसे नीट पी रहे हैं, तो उसे खत्म करने के लिए कम से कम 30 मिनट का समय लें। यानी इस पैग को आप चुस्की लेकर पीना (alcohol consumption) है, जैसे आप गरम गरम चाय पीते हैं। तो आज के बाद जब भी कभी आप व्हिस्की पिएं, तो उसे नीट पिएं, लेकिन तरीके के साथ पियें।

क्यों नहीं मिलानी चाहिए शराब में कोल्ड ड्रिंक 


एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार अगर आप शराब में कोल्ड ड्रिंक मिला कर (cold drink mixed with alcohol) पीते हैं तो इससे आपको नशा तुरंत चढ़ जाता है। हालांकि, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। दरअसल, जब आप शराब और कोल्ड ड्रिंक को एक साथ पीते हैं तो इससे आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है। और दूसरी बात ये कि शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाने से शराब की मात्रा का अंदाजा नहीं होता और इसकी वजह से आप शराब और ज्यादा पी लेते हैं। कई बार तो इसकी वजह से हार्ट अटैक (heart attack due to excessive drinking) और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।