whisky brands : भारत की 5 सबसे महंगी शराब, खरीदने के लिए 100 बार पड़ेगा सोचना
Top 5 whisky brands in india with price : भारत में वैसे तो कई महंगी-महंगी शराबें है लंकिन क्या आप जानते है कि भारत की सबसे महंगी शराब कौन सी है, आज हम आपको इस वाक्या के माध्यम से बताने जा रहे है भारत की सबसे महंगी शराब के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News, Digital Desk - सभी लोग जानते हैं कि शराब या व्हिस्की पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। लेकिन फिर भी दुनिया में शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिनकी जैसी आमदनी वे उस हिसाब से ब्रांड पीना पसंद करते हैं। शराब पीने वालों की भी अलग-अलग कैटेगरी होती है। इनमें कोई व्हिस्की, वोदका, जिन आदि का दीवाना होता है। चलिए आज हम आपलोगों को भारत में मिलने वाली 5 सबसे महंगी Whiskey के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
1. Amrut Greedy Angels
मेड इन इंडिया Amrut Greedy Angels देश की सबसे महंगी व्हिस्की है। भारत में इसके 750 ml बोतल की कीमत 1,48,228 रुपये के करीब है।
2. Glenmorangie Grand Vintage 1996
Glenmorangie Grand Vintage Malt व्हिस्की स्विटरजरलैंड का ब्रांड है। भारत में इसके 750 ml बोतल की क़ीमत 96,716 रुपये के करीब है।
3- The Macallan Double Cask 18 Years Old
The Macallan एक एकल माल्ट स्कॉच व्हिस्की स्कॉटलैंड का ब्रांड है। इसकी शुरुआत सन 1824 में हुई थी। भारत में इसके 750 ml बोतल की कीमत 73,750 रुपये के करीब है।
4. Dewar's The Signature- 25 Years Old
इस व्हिस्की को भारत में हाई प्रोफाइल लोग (high profile people in india) काफी पसंद करते हैं। इसकी शुरुआत सन 1846 में John Dewar द्वारा की गई थी। भारत में इसके 750 ml बोतल की क़ीमत 27,500 रुपये के करीब है।
5- Paul John Mars Orbiter
जॉन डिस्टिलरीज द्वारा साल 2012 में बनी Paul John Mars Orbiter एक भारतीय सिंगल माल्ट और सिंगल कास्क व्हिस्की है। भारत में इसके 750 ml बोतल की कीमत 27,192 रुपये के करीब है।
