home page

Wine Beer : शराब की एक्सपायरी डेट होती है या नहीं, खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान

Alcohol Expiry Date: क्या सही में शराब की एक्सपायरी डेट होती है या फिर शराब को कभी भी पीने के इस्तेमाल में लिया जा सकता है. आइए जानते हैं शराब से जुड़े तथ्यों में कितनी सच्चाई है?आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Wine Beer : शराब की एक्सपायरी डेट होती है या नहीं, खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान

HR Breaking News (नई दिल्ली)। जब कभी भी आप शराब खरीदते हैं तो आपने उसकी एक्सपायरी डेट देखी है? शायद ही किसी ने देखी होगी. अक्सर कहा भी जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती है, उतनी ही अच्छी होती है. तो क्या फिर शराब की एक्सपायरी डेट होती ही नहीं है. आज ये ही जानने की कोशिश करते हैं कि क्या शराब की एक्सपायरी डेट होती है और होती है तो फिर इसे कितने दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

किन शराब की नहीं होती है एक्सपायरी डेट- एल्कोहोल जो स्प्रिट कैटेगरी में होती है, उसकी एक्सपायरी डेट नहीं होती है. स्प्रिट कैटेगरी में रम, जिन, वोडका, ब्रांडी, टकिला जैसी शराब होती है. यानी इन्हें कभी भी पिया जा सकता है ये खराब नहीं होती हैं.

अगर बोतल खुल जाए तो क्या होता है? अगर आपने बोतल खोल ली है तो भी आप इसका कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इसकी क्वालिटी में अंतर हो जाता है.

News Hub