home page

World's Most Expensive Shoes : दुनिया के सबसे महंगे जूते की हैलीकॉप्‍टर से हुई डिलीवरी

क्या अपने कभी सोचा है की सबसे महंगा जूता कितने रूपए का हो सकता है, आज हम आपको बताने जा रहे हसीन दुनिया के सबसे महंगे जूते के बारे में जिसकी कीमत में आप कई आलीशान घर खरीद सकते हैं 

 | 
Most Expensive Shoes In World

HR Breaking News, New Delhi : अगर आपसे कोई पूछे की दुनिया में एक जोड़ी जूते की कीमत ज्‍यादा से ज्‍यादा कितनी हो सकती है, तो शायद आपका जवाब होगा कि कुछ लाख रुपये. लेकिन, दुनिया के सबसे महंगी जूतों की जोड़ी का रेट आपके अनुमान से बहुत ज्‍यादा है. मून स्टार शूज (Moon Star Shoes) दुनिया का सबसे महंगा जूता है और इसकी कीमत 163 करोड़ रुपये है. इस सोने से बने और हीरे जड़े इस बेशकीमती जूते की डिलीवरी हैलीकॉप्‍टर से हुई थी.

इतना ही नहीं इस जूते को बनाने में उल्‍कापिंड के मेटिरियल का इस्‍तेमाल किया गया है. बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बने इस सैंडल को एंटोनियों वियत्री ने 2017 में बनाया है. 30 कैरेट के हीरे (Diomond) लगे हैं. जूते की गगनचुंबी आकार की हील सोने से बनी है और इसका वैंप हीरे से ढकी है.

Income Tax : सरकार ने खुद ही करवा लिया अपना नुक्सान, टैक्स बचाने के लिए बता दी ये स्कीम

पैशन डायमंड शूज
पैशन डायमंड शूज (Passion Diamond Shoes) दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता है. इसकी कीमत 1.39 अरब रुपये है. जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने इसे मिलकर बनाया है. जदा दुबई हीरे वाले जूते बनाने के लिए मशहूर है. दुबई के अखबार खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह लग्जरी जूता हीरों और असली सोने से बना है. प्योर गोल्ड से बने इस जूते को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लगा है.

डेबी विंघम हाई हील्स
डेबी विंघम हाई हील्स (Debbie Wingham High Heels) की कीमत 1.24 अरब रुपये है और यह दुनिया का तीसरा सबसे महंगा जूता है. डेबी विंघम को इस जूते को बर्थडे गिफ्ट के रूप में बनाने का ऑर्डर दिया गया था. इसकी हील में दुनिया के बेशकीमती रत्न जड़े हुए हैं. जूते की बॉडी प्‍लेटिनम से बनी है और चमड़े को 24 कैरेट सोने से रंगा गया है. जूते की सिलाई 18 कैरेट सोने के धागे से की गई है.

Rule Change : कल से बदल जाएँगी ये 11 चीजें, कुछ में मिलेगी राहत तो कुछ में कटेगी जेब

रूबी स्लीपर्स 
हैरी विंस्टन रूबी स्लीपर्स (Harry Winston Ruby Slippers) को 4,600 माणिकों के इस्तेमाल से बड़ी मेहनत से बनाया गया था. इन जूतों में 50 कैरेट के हीरे के अलावा 1350 कैरेट के माणिक लगे हैं. रूबी स्‍लीपर्स की कीमत 24,70,42,368 रुपये है.

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स
स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स (Stuart Weitzman Rita Hayworth Heels) की कीमत 24 करोड़ रुपये है. रिटा हेवर्थ हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. डिजाइनर स्टुअर्ट वेट्जमैन ने रीटा झुमके की एक जोड़ी का इस्‍तेमाल कर इन्‍हें बनाया है. झुमके जूतों के सेंटर में लगाए गए हैं. पैर के अंगूठे के चारों तरफ हीरे, नीलम और माणिक लगाए गए हैं. ये जूते रीटा हेवर्थ की बेटी राजकुमारी यास्मीन आगा खान के पास हैं.

IPL 2023 : JIO फ्री में दिखायेगा IPL और फिर भी कमायेगा अरबों रूपए, कमाई के लिए बनाया ये मास्टर प्लान