home page

नारनौंद में घायल हुए किसान कुलदीप राणा और किसानों पर हुए मुकद्दमें को लेकर कल किसान हांसी एसपी का करेंगे घेराव

HR Breaking News नारनौंद में भाजपा सासंद रामचंद्र जांगड़ा के विरोघ के दौरान घायल हुए किसान सातरोड़ निवासी कुलदीप राणा को लेकर गलत बयानबाजी और प्रशासन द्वारा किसानों पर किए गए मुकद्दमों को लेकर किसानों द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे हांसी एसपी निकिता गहलोत के घेराव का ऐलान किया गया है। वही दूसरी और
 | 
नारनौंद में घायल हुए किसान कुलदीप राणा और किसानों पर हुए मुकद्दमें को लेकर कल किसान हांसी एसपी का करेंगे घेराव

HR Breaking News नारनौंद में भाजपा सासंद रामचंद्र जांगड़ा के विरोघ के दौरान घायल हुए किसान सातरोड़ निवासी कुलदीप राणा को लेकर गलत बयानबाजी और प्रशासन द्वारा किसानों पर किए गए मुकद्दमों को लेकर किसानों द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे हांसी एसपी निकिता गहलोत के घेराव का ऐलान किया गया है। वही दूसरी और किसानों द्वारा घायल हुए किसान कुलदीप राणा के ठीक न होने तक हिसार के जिंदल अस्पताल में ही धरना लगा दिया गया है।

नारनौंद में घायल हुए किसान कुलदीप राणा और किसानों पर हुए मुकद्दमें को लेकर कल किसान हांसी एसपी का करेंगे घेराव

किसानों का कहना है कि जब तक सातरोड़ निवासी कुलदीप राणा की तबीयत ठीक नही होती तब तक किसान अस्पताल के अंदर अपना मोर्चा संभाले रखेंगे।

रोहतक पहुंचे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन के बारे में बताई अहम बातें

किसानों की मांग घायल किसान कुलदीप की पत्नी को मिले नौकरी और 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद


BKU के शहरी प्रधान राजीव मलिक का कहना है कि प्रशासन द्वारा घायल किसान कुलदीप राणा की पत्नी को नौकरी और 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएं। उन्होंने बताया कि अभी किसान कुलदीप राणा को होश नही आया है और डॅाक्टरों के मुताबिक किसान कुलदीप राणा को सही से ठीक होने में समय भी लग सकता है तो ऐसे में प्रशासन की ओर से किसान कुलदीप राणा की आर्थिक मदद और ईलाज में लगे खर्च का भार उठाना चाहिए।

बीजेपी सांसद और उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए SP हांसी का घेराव :

संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार के किसान नेताओं ने कहा कि बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा 5 नवंबर को नारनौंद के अंदर आपसी भाईचारा ख़राब करने के लिए आए थे। किसान और मजदूर साथियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया तो बीजेपी के सांसद की गाड़ी में सवार उसके सहयोगियों ने किसान नेता कुलदीप राणा सातरोड़ के सिर में बंदूक की बट मारी जिससे किसान नेता कुलदीप राणा सातरोड़ के सिर में अंदरुनी चोट लगने से वो 5 तारीख से जिन्दल हॉस्पिटल के अंदर ऐडमिट है अभी तक होश में नहीं आया है।

बीजेपी के सांसद और उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए और हमारे किसान साथियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको तुरंत प्रभाव से ख़ारिज करवाने के लिए 8 नवंबर को पूरे हरियाणा की तरफ़ से SP हांसी का घेराव करेंगे।

सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता SP हांसी के घेराव में शिरकत करेंगे। अगर मांगे नहीं मानी गई तो 8 नवंबर को किसान नेता बड़ा फैसला लेंगे। साथ ही हरियाणा के सभी टोल से सभी किसान-मजदूर संगठनों से और सभी खापों से हजारों कि संख्या में गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर हांसी SP के घेराव में लोग होंगे शामिल।

News Hub