home page

दिल्ली और पानीपत के बीच 217 करोड़ से बनेगा 47 किलोमीटर लंबा हाईवे

HARYANA NEWS: हरियाणा में कई शहरों में सड़कों को बनाने का काम काफी तेजी से चल रझा है। सरकार का उद्देश्य भी बढ़िया सुविधा देकर यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का है। 
 
 | 
47 km long highway to be built between Delhi and Panipat with 217 crores

HR BREAKING NEWS : हरियाणा स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा अब पानीपत और दिल्ली के बीच लंबी सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया है। दरअसल ये सड़क पहले से बनी हुई है और 47 किमी लंबी है। लेकिन लंबे समय से वे जर्जर हो चुकी है।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर

ऐसे में अब वापस से इस सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में सबसे पहले बनी सड़क को उखाड़ने का काम शुरू किया जाएगा और फिर इसे मिट्टी डालकर बनाया जाएगा। ऐसे में अब दिल्ली और पानीपत के बीच सफर करने वालों को काफी आसानी भी हो जाएगी।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर

217 करोड़ रुपये के खर्च से बनेगा ये सड़क मार्ग


बता दें कि दिल्ली और पानीपत के बीच एक सड़क बनी हुई है जिसके खराब हो जाने के कारण दिल्ली पानीपत के बीच सफर करना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान भी ढूंढ लिया गया है।

बता दें कि इस 47 किमी लंबी और जर्जर हो चुकी सड़क का काम अब तेजी से शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से इस सड़क कि मरम्मत नहीं हुई थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर


बेहद ही खास तरीके से बनाई जाएगी ये सड़क


बता दें कि एनएचआरडीसी द्वारा ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं पानीपत से बड़सवानी गाँव तक भी नई सड़क बनाई जानी है। इस सड़क पर 4 पुल एक आरओबी और एक आरयूबी भी बनाया जाने वाला है।

वहीं सड़क पर लोहे की ग्रिल भी लगाई जाने वाली है। बताया जा रहा है कि यहां टोल बैरियर भी नहीं बनने वाले हैं ऐसे में टोल टैक्स से भी छुटकारा मिल जाएगा। वहीं इससे ट्रेफिक से भी राहत मिलने वाली है। अब जल्द ही इस सड़क की मरम्मत का काम भी पूरा किए जाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है।


आपको बता दें कि इस काम में करीब 217 करोड़ का खर्च आने वाला है। लगभग दो साल में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है। इस सड़क को दिल्ली जा रही डबल नहर के बीच बनाया गया है और अब जल्द ही इस सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू होने वाला है। वाहन चालक भी अब इस फैसले से काफी खुश हैं।

News Hub