home page

पानीपत पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, शादी समारोह में हुए शामिल

Haryana news in hindi,हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को एक शादी समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (depty cm dushyant chautala)ने सिरकत की। बतां दे कि अपने दादा देवी लाल के भगत की बेटियों की शादी में शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (depty cm dushyant chautala)ने कहा कि इनका परिवार तीन पीढ़ियों से ताऊ देवी लाल के मार्ग पर चला रहा है। 
 | 
पानीपत पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, शादी समारोह में हुए शामिल

HR Breaking News, पानीपत ब्यूरो, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (depty cm dushyant chautala) पानीपत पहुंचे। वे यहां गांव रिसालू स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। करीब 40 मिनट शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद वे वापिस चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए। दरअसल, गांव रिसालू में ताऊ देवी लाल को फ्लो करने वाले सतबीर मलिक नाम के सख्श रहते हैं।

पानीपत गांव रिसालू शादी में पहुंच बेटी को शगुन देते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

 

जिनका परिवार तीन पीढ़ियों से ताऊ देवी लाल को भगवान सम्मान पूजते हैं। अब पिछले 18 वर्षों से सतबीर ताऊ देवी लाल के परिवार से किसी भी चेहरे को हरियाणा का सीएम बनता देखने की दुआं मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पैरों से चप्पल-जूते आदि का त्याग किया हुआ है। इतना ही नहीं, वे हर सावन के महीने में हरिद्वार से ताऊ देवी लाल की कावड़ लाते हैं।


सतबीर की दो बेटियों की शादी हुई। शादी समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उपायुक्त सुशील सारवान, समाजसेवी हनीश मलिक, जजपा पानीपत विधायक प्रत्याशी देवेंद्र कादियान, सुरेश काला, सुमित राणा, कृष्ण राठी, सुरेंद्र सरपंच, बलवान तहसीलदार, ओमप्रकाश आदि भी शामिल हुए। सतबीर मलिक को मिलने के बाद दुष्यंत चौटाला भावुक भी हुए।

उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ियों से बिना किसी लोभ-लालच के ये परिवार ताऊ के दिखाए मार्ग पर चल रहा है। जो ताऊ चौधरी देवी लाल के लिए दिन-रात तपस्या कर रहा हो। उनके नाम के खातिर सब कुछ समर्पित कर चुका हो, उनकी बेटियां हमारी बेटियां है। बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना भी की। उन्होंने दोनों बेटियों को शगुन स्वरुप आशीर्वाद दिया और वहां से रवानगी की।

News Hub