Panipat News : धमकियों से तंग आकर युवक ने खुद को मारी गोली

HR BREAKING NEWS हरियाणा के पानीपत (Panipat) जिले में पड़ोसियों से चल रहे विवाद और मिल रही लगातार धमकियों से आहत होकर एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली है।
युवक का शव उसकी ही गाड़ी में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। पिता ने बापौली थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल (civil hospital) मॉर्चरी में चल रहा है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम (FSL team) को भी सूचित किया गया। टीम ने मृतक की कार व मौका मुआयना कर अहम सुबूत जुटाए। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह एक बेटे का पिता था। उसकी पत्नी 8 माह की गर्भवती है। मृतक पेशे से किसान था।
ये भी पढ़ें घरेलू विवाद में दखल देने पर पत्नी के साथ सालों और सलहज को भी मारी गोली,तीन की मौत
गांव के ही पड़ोसियों से चल रहा है विवाद, उन्हीं से आहत होकर की आत्महत्या
पिता ने बताया कि गांव के पड़ोसी देवी सिंह, सतबीर, रिषीपाल, अजय, दीपक, अमित व प्रिंस से उनका करीब दो साल से झगड़ा चल रहा है। इसी झगड़े में उसका छोटा बेटा जेल में बंद है। इस मुकदमें के बाबत उक्त आरोपी अक्सर ताना कसते हैं। पिता का कहना है कि उक्त आरोपी अक्सर धमकी देते थे कि कब तक जेल से बाहर घूमोगे।
ये भी पढ़ें पति ने पत्नी और उसके 2 भाइयों की गोली मारकर की हत्या
तुम दोनों भाइयों को भी जल्दी ही जेल में डलवा देंगे। पानीपत कोर्ट (Panipat Court) से तो तुम बच गए, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) तक तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगे। हम तुम दोनों भाइयों को जेल में डलवाकर ही दम लेंगे। पिता का आरोप है कि इन्हीं लोगों की लगातार मिल रही धमकियों से आहत होकर रोहित ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
शनिवार रात 9 बजे गाड़ी में ही मिला युवक का शव
बापौली थाना पुलिस (Bapoli Thana Police) को दी शिकायत में जगत सिंह ने बताया कि वह गांव शहरमालपुर (Village Shaharmalpur) का रहने वाला है। वह पेशे से खेती-बाड़ी करता है। वह तीन बेटों व एक बेटी का पिता है। उसका बड़ा बेटा रोहित शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी ब्रेजा गाड़ी HR60H 3034 में सवार होकर गया था। वह तहरपुर रोड पर फार्म से करीब 200 मीटर दूर पर अपनी गाड़ी में खड़ा था।
रात करीब 9 बजे परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि गाड़ी लॉक खड़ी है। अंदर रोहित बैठा हुआ था। जिस परिजनों ने आवाज लगाई। मगर उसने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद परिजनों ने ड्राइवर साइड का पिछला शीशा तोड़ा।
शीशे से गाड़ी के अंदर हाथ डालकर गाड़ी अनलॉक की गई। परिजनों ने देखा कि रोहित (Rohit) ड्राइवर सीट पर खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।