पानीपत को मिला नया हाईवे, टोल टैक्स भी बचेगा
Panipat highway पानीपत से दिल्ली 47 किलोमीटर का हाईवे बनाया जा रहा है। इससे जीटी रोड पर भी जाम से राहत मिलेगी। इस रास्ते को रिलीफ हाईवे नाम दिया गया है।

HR BREAKING NEWS हरियाणा स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (HSRDC) ने पानीपत से दिल्ली (Delhi to Panipat) बार्डर तक जर्जर हो चुकी करीब 47 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। एजेंसी द्वारा पहले से बनी सड़क उखाड़कर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क बनने के बाद दिल्ली और पानीपत जाने वालों को सुविधा मिलेगी।
ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर
निर्माण कार्य पर करीब 217 करोड़ रुपये खर्च होंगे और एजेंसी को दो साल में कार्य पूरा करना होगा। पानीपत से दिल्ली जा रही डबल नहर के बीचों-बीच सड़क का निर्माण किया हुआ है। लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इससे वाहन चालकों (drivers) को परेशानी हो रही है।
ये भी जानें नए क्लेक्टर रेट के अनुसार हिसार में जमीन के रेट जानिये, देखें कौनसा एरिया सबसे महंगा
एनएचआरडीसी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया है। योजना के अनुसार पानीपत से बड़वासनी (Panipat to Barwasni) गांव तक नई सड़क बनाई जाएगी। एजेंसी को पुरानी सड़क को उखाड़कर मिट्टी डालकर रोलर से लेवलिंग करनी होगी। इसके बाद लेयर डालने का कार्य किया जाएगा। बड़वासनी से दिल्ली बार्डर तक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। जिससे वाहन चालक बिना ब्रेक लगाए सीधे दिल्ली और पानीपत तक पहुंच सकेंगे।
ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर
एक-एक आरओबी (ROB) व आरयूबी (RUB) और चार पुल बनेंगे
करीब 47 किलोमीटर लंबी सड़क पर एजेंसी द्वारा एक आरओबी, एक आरयूबी और चार पुल का निर्माण किया जाएगा। इनमें तीन पुल लोहे के होंगे और एक पुल सीसी का बनेगा। सड़क पर जहां पर भी मिट्टी धंसी होगी या फिर मिट्टी गीली होगी, वहां पर मिट्टी बदली जाएगी। जिससे फिर से सड़क नहीं टूटे और लंबे समय तक लोगों को सड़क का फायदा मिल सके।
ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर
लगेगी लोहे की ग्रिल
सड़क बनने के बाद वाहन तेज गति से गुजरेंगे। सड़क के दोनों ही तरफ नहर होने के कारण हादसा होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।
इसलिए वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए पानीपत से बडवासनी तक सड़क के दोनों तरफ नहरों पर लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी। बड़वासनी से दिल्ली तक पुल और जरूरत के अनुसार सीसी की ग्रिल लगाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ग्रिल लगने के बाद सफर सुरक्षित रहेगा।
फायदा ये होगा
- यहां पर टोल बैरियर नहीं है, सीधे सीधे टोल टैक्स बचेगा
- कराला, रोहिणी, पालम एयर पोर्ट, शकुरपुर जैसे एरिया में इस रास्ते का उपयोग हो सकेगा
- खुबड़ू झाल के पास दो पुल बनेंगे
- सोनीपत गोहाना रोड पर फ्लाईओवर होगा
- हलालपुर के पास पुल बनेगा
- कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस वे को क्रास करते हुए यह सड़क दिल्ली की ओर जाएगी।
- डायवर्ट होने से वाहन शहर में कम होगा ट्रैफिक