home page

हरियाणा के एक पूर्व विधायक ने छोड़ी पेंशन, विधानसभा को पेंशन बंद करने के लिए भेजा पत्र

Haryana mla salary and pension हरियाणा में पूर्व विधायकों को पेंशन के रूप में करोड़ों रुपये दिए जाते हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है। पूर्व विधायकों को एक पेंशन नहीं बल्कि जितनी बार विधायक बने हैं उतनी ही पेंशन दी जाती है। पिछले समय से इस पेंशन को बंद करने की मांग उठती रही है लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। अब एक पूर्व विधायक ने खुद अपनी पेंशन बंद करने के लिए कहा है। आईये जानते हैं आखिर कौन है ये विधायक ?
 
 | 
Haryana mla salary and pension Nirmal Singh left three pensions

HR BREAKING NEWS हरियाणा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) और नेता निर्मल सिंह (Nirmal Singh) ने प्रदेश में एक पेंशन, एक विधायक का नियम लागू करने की मांग की है। सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2018 में 23 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन (Pension of former MLAs) पर खर्च किए, जबकि 2021 में साढ़े 30 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर खर्च किए।

आपके लिए जरूरी सूचना पेट्रोल पंप डीलर बनने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई


हरियाणा के विधायकों को कितनी मिलती है पेंशन जानिये (mla pension in haryana)


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव (Captain Ajay Yadav) को 2 लाख 38 हजार, ओपी चौटाला (OP Chautala) को 2 लाख 22 हजार, संपत सिंह (Sampat Singh) को 2 लाख 14 हजार, सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) को 90 हजार, अशोक अरोड़ा (Ashok Arora) को 1 लाख 60 हजार, चंद्र मोहन बिश्नोई (Chandra Mohan Bishnoi) को 1 लाख 52 हजार, अजय चौटाला (Ajay Chautala) को 90 हजार, बलबीर पाल शाह (Balbir Pal Shah) को 2 लाख 7 हजार, हरमिंदर सिंह चट्‌ठा को 1 लाख 52 हजार पेंशन मिलती है।

आपके लिए जरूरी सूचना पेट्रोल पंप डीलर बनने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई


पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने छोड़ी तीन पेंशन (Former minister Nirmal Singh left three pensions)


निर्मल सिंह (Former minister Nirmal Singh) ने अपनी चार पेंशन में से तीन पेंशन छोड़ने की घोषणा की है। निर्मल सिंह ने कहा कि वे अब एक ही पेंशन लेंगे। आज से ऐलान करते हैं कि आप नेता एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा।

आपके लिए जरूरी सूचना Axis और IDBI बैंक पर 1.83 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना, आपका अकाउंट तो नहीं

मैं सीएम और विधानसभा स्पीकर को पत्र भेजकर अपनी तीन पेंशन बंद करने का अनुरोध कर रहा हूं। आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार भी पंजाब की तरह एक विधायक, एक पेंशन का नियम लागू करे। इस फैसले से सरकार के करोड़ों रुपए बचेंगे।

 


सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हम देश की राजनीति को बदलने आए हैं। इसके लिए त्याग करना पड़ता है। वहीं कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के बयान की निंदा करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि आप विधायक चाहे रिक्शा चलाए, या फिर मोबाइल रिपेयर करें, वो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है। आपको भ्रष्टाचार छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि आप दादा से लेकर पोते तक सभी भ्रष्टाचार में संलिप्त है।