हरियाणा के इस गांव में लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी बिजली प्लांट
TODAY HARYANA NEWS: हरियाणा देश का पहला ग्रीन एनर्जी विद्युत प्लांट वाला राज्य बन गया है। इस पावर प्लांट से जहां बिजली उत्पादन होगा वहीं इससे रोजगार भी उपलब्ध होगा।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। रेवाड़ी के गांव खुर्शीद नगर (Khurshid Nagar) में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट (green energy plant) स्थापित किया गया है।
हरियाणा को बिजली कटो से कब मिलेगी राहत जानिये
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्थापित किया गया यह प्लांट प्रदूषण मुक्ति के साथ ही बिजली के उत्पादन का सफलतम कदम है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (Haryana Renewable Energy Development Agency) के माध्यम से खुर्शीद नगर में पराली से तैयार हो रही बिजली को प्लांट से बिसोहा 33 केवी सब स्टेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है।
पराली से बनाई जाएगी बिजली
सब स्टेशन से बिसोहा गांव में बिजली की नियमित आपूर्ति शुरू हो गई है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के आगाज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली प्रबंधन की दिशा में उठाए गए कदम को सराहनीय बताया है। ग्रीन एनर्जी प्लांट (green energy plant) में बिना प्रदूषण के 24 घंटे में 600 क्विंटल पराली के जरिए 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन (electricity production) शुरू किया गया है। बिजली के उत्पादन के साथ ही क्षेत्र के इस प्लांट में लगभग 150 लोगों को सीधे रोजगार भी मिल रहा है।
हरियाणा को बिजली कटो से कब मिलेगी राहत जानिये
बायोमैस गैस विधि पर आधारित है प्लांट
पराली से चलने वाला यह प्लांट बॉयलर (boiler) की बजाय बायोमैस गैस विधि से काम कर रहा है, जिसमें प्रदूषण की कोई संभावना नहीं है। पराली से चलने वाले पांचों इंजनों से तैयार होने वाली गैस से ही बिजली का उत्पादन (electricity production) किया जा रहा है।
बिसोहा (Bisoha Village) गांव को 2 मेगावाट बिजली प्रति घंटे आपूर्ति
पंचकूला रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Panchkula Renewal Energy Development Agency) से मान्यता प्राप्त यह पहला पूरी तरह से प्रदूषण रहित प्लांट है।
इसमें 400 किलोवाट क्षमता के पांच इंजन हैं, जिनसे बिना प्रदूषण के पराली से बिजली की उत्पादन प्रक्रिया को शुरू किया गया है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (Southern Haryana Electricity Distribution Corporation) के 33 केवी सब स्टेशन बिसोहा को दो मेगावाट बिजली प्रति घंटे प्रदान की जा रही है।