home page

शादी से मना करने पर जेई ने महिला लेक्चरर को गोली मारी, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

ROHTAK NEWS चार साल पहले उसकी शादी हो गई। अब वह आरोपी से बात नहीं करना चाहती थी। बावजूद इसके वह मान नहीं रहा था। उसने परिवार के लोगों को बताया कि एक दिन पहले परिवार के लोग रोहतक आए थे और उन्होंने भरोसा दिया था कि युवक अब उसे तंग नहीं करेगा।
 
 | 
 Rohtak News JE shoots female lecturer for refusing to marry, then commits suicide

HR BREAKING NEWS जेई ने महिला लेक्चरर को स्कूल से बुलाकर कार में बैठाया और जींद रोड पर ले जाकर गोली मार दी। इसके बाद खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे हुई। पुलिस ने महिला के बयान पर मृतक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि जींद रोड पर कार के अंदर एक युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा है। 

ये भी जानें नर्स के प्यार में पागल हुआ पति,पत्नी के सामने ही प्रेमिका से बनाए शारीरिक संबंध


पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। पता चला कि मृतक जींद जिले का रहने वाला है और सरकारी विभाग में जेई के तौर पर कार्यरत था। थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को पीजीआई में दाखिल कराया गया, जिसके हाथ में गोली लगी है। पुलिस पीजीआई पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए। 

ये भी जानें रात में चोरी-चोरी-चुपके-चुपके मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, पंचायत ने सुनाया ये फरमान


महिला ने पुलिस को बताया कि मृतक उसकी रिश्तेदारी में था, दोनों एक-दूसरे को कई साल से जानते थे। चार साल पहले उसकी शादी हो गई। अब वह आरोपी से बात नहीं करना चाहती थी। बावजूद इसके वह मान नहीं रहा था। उसने परिवार के लोगों को बताया कि एक दिन पहले परिवार के लोग रोहतक आए थे और उन्होंने भरोसा दिया था कि युवक अब उसे तंग नहीं करेगा।

ये भी जानें नर्स के प्यार में पागल हुआ पति,पत्नी के सामने ही प्रेमिका से बनाए शारीरिक संबंध


शुक्रवार सुबह वह स्कूल चली गई। युवक का फोन आया, बोला स्कूल से बाहर आ जाओ, नहीं तो वह अंदर आ जाएगा। वह डर के मारे बाहर आ गई। इसके बाद बातचीत के बहाने युवक ने उसे कार में बैठा लिया और जींद रोड पर ड्रेन नंबर आठ के पास ले गया। वहां कार सड़क किनारे रोक दी। 


सीट के नीचे से बंदूक निकाली और मार दी गोली


बोला, मुझसे शादी कर ले, उसने मना कर दिया। इतना कहते कि युवक ने सीट के नीचे से पिस्तौल निकाली और उसके बायीं बाजू में गोली मार दी। इसके बाद खुद के सिर में गोली मार ली। उसने कार से बाहर निकल कर अपने परिजनों को सूचना दी।

दोनों परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। महिला को पीजीआई में दाखिल कराया गया। देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के हवाले कर दिया।


महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की मौत हो चुकी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। - सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, चौकी प्रभारी इंदिरा कॉलोनी

News Hub