भांजा ICU में है जल्दी पैसे भेजो, और ठग लिए हजारों रुपये
कॉल करके अज्ञात युवक ने कहा कि उसका भांजा आईसीयू में दाखिल है और जल्द पैसे चाहिए। उसने दो बार 30-30 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए और तीसरी बार 40 हजार मांगे तो शक हुआ। अर्बन एस्टेट थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

बड़ी चालाकी से ठगे पैसे, पहले मांगे 30 हजार रुपये
HR BREAKING NEWS हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित ताऊ नगर के युवक के दोस्त की फोटो डीपी पर लगाकर किसी ने 60 हजार रुपये ठग लिए। युवक ने ठगी का अहसास होने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़़ें पति ने Video Call कर पत्नी को कहा-देखो ऐसे लगाते हैं फंदा,जानिए पूरी कहानी
पहले 30 हजार मांगे फिर दोबारा 30 हजार मांगे
पुलिस के मुताबिक रामगोपाल कॉलोनी के नजदीक ताऊ नगर निवासी अनुराग मलिक ने दी शिकायत में बताया कि तीन दिन पहले वह घर पर बैठा था। उसके मोबाइल पर एक नंबर से संदेश आया। लिखा था कि उसका भांजा आईसीयू में दाखिल है। उसके लिए पैसे की सख्त जरूरत है। व्हाट्सएप नंबर की डीपी पर उसके दोस्त ललित शर्मा का फोटो लगा था।
ये भी जानें खट्टर सरकार से क्यों नाराज हुई हरियाणवी सिंगर Anu Kadyan,जानिए
उसने दोस्त ललित शर्मा समझकर बताए गए नंबर पर ऑनलाइन 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद दोबारा संदेश आया, कहा कि 30 हजार रुपये और चाहिए। उसने अपने भाई सोमबीर मलिक के अकाउंट से 30 हजार रुपये और भिजवा दिए।
इसके बाद 40 हजार रुपये की और मांग की गई
उसे शक हुआ। उसने संबंधित नंबर पर कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं की गई। इसके बाद वीडियो कॉल की, लेकिन कोई बात नहीं हो सकी। इसके बाद दोस्त से बात की, उसने बताया कि उसने तो कोई कॉल नहीं की। इस तरह उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोस्त की फोटो डीपी पर लगाकर 60 हजार रुपये ठग लिए।