चार साल की बेटी के सामने ही फरसे से काटा पत्नी का गला

HR BREAKING NEWS हरियाणा के रोहतक के गांव पिलाना (pilena) में एक युवक ने अपनी पत्नी का बेरहमी से गला रेत दिया। आरोपी ने वारदात को अपनी चार साल की बेटी के सामने ही अंजाम दिया है। उसने फरसे से पत्नी पर वार किया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व एफएसएल टीम (FSL team) ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। आरोपी मौके से फरार हो गया है।
भागकर शादी करना चाहती थी प्रेमिका, जिद नहीं छोड़ी तो कर दी हत्या
फर्श पर बिखरा पड़ा खून
रोहतक के गांव पिलाना में 40 वर्षीय सरिता पर छोटी होली के दिन ही उसके पति रविंद्र उर्फ काले ने फरसे से हमला कर दिया। आरोपी ने अपनी चार साल की बेटी के सामने फरसे से पत्नी की गर्दन काट दी। वारदात के बाद खून घर के फर्श पर फैल गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हरियाणा से लेकर पंजाब तक फैला लूटरी दुल्हन गैंग का जाल
शराब का है आदी है पति, पुलिस का बयान
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी शराब का आदी है। आए दिन 3। उसकी दो बेटी हैं। छोटी बेटी दो साल की है। मौके पर आई कलानौर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने शव के आसपास साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।