home page

जींद में गंदगी के ढेर पर मिला मानव कंकाल, जांच के लिए भेजा गया रोहतक पीजीआई

जींद। जिला जींद के गांव नगूरा के तालाब के किनारे गंदगी के ढ़ेर के निकट मंगलवार दोपहर मानव कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अलेवा थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। अभी तक पता नहीं लग पाया है की अस्थि पिंजर पुरुष का है या महिला का। गांव
 | 
जींद में गंदगी के ढेर पर मिला मानव कंकाल, जांच के लिए भेजा गया रोहतक पीजीआई

जींद। जिला जींद के गांव नगूरा के तालाब के किनारे गंदगी के ढ़ेर के निकट मंगलवार दोपहर मानव कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अलेवा थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। अभी तक पता नहीं लग पाया है की अस्थि पिंजर पुरुष का है या महिला का।

गांव नगूरां में ग्रामीणों ने तालाब किनारे गंदगी के ढ़ेर के निकट अस्थि पिंजर को पडे देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। देखने में अस्थिपिंजर काफी पुराना दिखाई पड़ रहा है। उस पर मांस के अवशेष भी नहीं बचे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि तालाब के निकट लोगों का आवागमन लगा रहता है और गंदगी की बदबू के चलते किसी का अस्थि पिंजर की तरफ ध्यान नहीं गया।

पुलिस ने अस्थि पिंजर को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि शव महिला का है या पुरुष का।

News Hub