home page

रोहतक में CBI के SP के साथ हुई वारदात, युवक ने गाड़ी रूकवाई, गिरेबान पकड़ा व आईडी कार्ड छीन हो गया फरार

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में दिल्ली CBI के SP के साथ वारदात हो गई। एक बोलेरो चालक ने ओवरटेक कर SP की गाड़ी रुकवाई और उनके साथ हाथापाई की। उनका गिरेबान पकड़ा और गाली-गलौज कर उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं, अपने बचाव में SP ने आईकार्ड दिखाया तो बदमाश ने
 | 
रोहतक में CBI के SP के साथ हुई वारदात, युवक ने गाड़ी रूकवाई, गिरेबान पकड़ा व आईडी कार्ड छीन हो गया फरार

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में दिल्ली CBI के SP के साथ वारदात हो गई। एक बोलेरो चालक ने ओवरटेक कर SP की गाड़ी रुकवाई और उनके साथ हाथापाई की। उनका गिरेबान पकड़ा और गाली-गलौज कर उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं, अपने बचाव में SP ने आईकार्ड दिखाया तो बदमाश ने वह भी छीन लिया। आरोपी युवक मौके पर चाबी फेंक और आईकार्ड साथ लेकर फरार हो गया। SP ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्नेचिंग की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

SP ने बताया कि इस दौरान किसी भी गाड़ी या व्यकित को कोई नुकसान नहीं हुआ। बोलेरो चालक अपनी गाड़ी से उतरा और उनसे गाली गलौज करने लगा। आरोपी की गाड़ी में एक लड़का और एक बुजुर्ग महिला भी थी। आरोपी युवक ने उनकी कार की चाबी जबरदस्ती निकाल ली। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में लाठी-डंडा तलाशने लगा तो उसे नहीं मिला। उसने उनकी कार के बोनट पर 3-4 मुक्के मारे।

दिल्ली से भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे एसपी रवि गंभीर :

मिली जानकारी के अनुसार एसपी रवि गंभीर दिल्ली से भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार रात वह अपने भतीजे पराग गंभीर के साथ खरावड़ स्थित एक बैंकेट हाल में शादी में शामिल होने के लिए आए थे। शादी उनकी भतीजी की थी। खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचते ही क्रासिंग पर तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी आई, जिसकी टक्कर लगने से उनकी गाड़ी बाल-बाल बच गई। इस पर बुलेरो चालक उतरकर आया और उनके साथ गाली-गलौच करने लगा। आरोपित के पास से एक युवक और एक बुजुर्ग महिला थी थे।

बचाव में दिखाया आईकार्ड तो छीन लिया

SP रवि गंभीर के अनुसार आरोपी ने उनका गिरेबान पकड़ लिया। आरोपी के साथी युवक ने बीच बचाव किया और साथ बैठी महिला ने उस युवक को कहा की आपने कम स्पीड़ में गाड़ी चलानी चाहिए। इसके बाद उन्होंने युवक से कहा कि वो दिल्ली CBI में SP हैं। तो युवक ने I CARD दिखाने को कहा। बचाव में जब उन्होंने I CARD दिखाया, तो आरोपी ने छीन लिया। इसके बाद गालियां देने लगा और बोला कि मैं देखता हूं कौन सी पुलिस है, आप नहीं जानते मैं कौन हूं। उसके साथी ने कहा की इनका I CARD वापस कर दो, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और धमकाते हुए हिसार रोड की ओर चला गया। जाते समय वह कार की चाबी फेंक गया लेकिन पहचान पत्र लेकर चला गया ।

SP से वारदात के बाद जिला पुलिस में हडकंप

वारदात के 15 मिनट में SP CBI रवि गंभीर ने SP रोहतक को टेलीफोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही SP रोहतक ने जिला पुलिस को अलर्ट मोड में आने को कहा। SP CBI से वारदात की सूचना पर जिला पुलिस में हंडकंप मच गया। घटना स्थल पर पुलिस की कई टीमें पहुंचीं और कई जगह नाकाबंदी भी की। पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क साध कार को पकड़ने का मैसेज फ्लैश किया लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।