पूरे इलाके में दहशत: रास्ते में रोककर युवक पर चलाई 30 से 40 गोलियां

झज्जर। जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला आया है। हमलावर गाड़ी में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। मौके से पुलिस को गोलियों के खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक युवक की पहचान गांव खेड़ी खुमार निवासी आशुतोष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक किसी रिश्तेदार के साथ बाइक पर झज्जर किसी काम जा रहा था। इसी दौरान करीब रात 9:00 बजे कच्चा बेरी रोड पर एक सफारी गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें युवक को एक गोली उसकी आंख में लगी और तीन गोलियां उसके चेहरे पर लगी और बाकी कुछ बाजू पर और अन्य जगह लगी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई हमलावर वहां से फरार हो गए।
इसके बाद वहां दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। प्राथमिक जांच के मुताबिक घटना के वक्त अतुल के साथ एक युवक और भी था। जो अब लापता है। साथ ही पुलिस ने पाया कि जो गोलियां चलाई गईं है वह अलग-अलग रिवाल्वर से चलाई गई हैं। पुलिस को मौके पर 30 से 35 खाली गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं। जबकि तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उसने पता लगा कि जिस गाड़ी में सवार होकर युवक आए थे वह सफारी गाड़ी थी।
जांच के दौरान गांव के रहने वाले मृतक के साथी ने पुलिस को बताया है कि वो और कुछ साथी गांव में बैठे बात कर रहे थे। तभी अतुल के पास अरुण और काकू का फोन आया। उन्होंने उसे को झज्जर बुलाया। फोन सुनने के बाद अतुल ने बताया कि वह स्कॉर्पियो गाड़ी में है इसके बाद अतुल अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक लेकर झज्जर चला गया। इसी दौरान रास्ते में उस पर फायरिंग की गई। जिसमें उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है।