सिरसा में 8, डबवाली में 2, रानियां एवं कालांवाली में एक - एक हेल्थ सेंटर बनाने की तैयारी, 8 करोड़ 40 लाख की आएगी लागत

मुख्यालय की ओर से सिरसा में आठ, डबवाली में दो, रानियां व कालांवाली में एक एक हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू किए जाएंगे। सेंटर के खुलने के बाद उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को प्राथमिक व बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेंगी। मुख्यालय की ओर से मंजूरी दिए जाने के बाद अब विभाग ने इसे जल्द शुरू करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ताकि जल्द से जल्द लोग इन स्वास्थ्य केंद्रों का लाभ उठा सके।
यह भी जानिए
हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को सैद्धांतिक मंजूरी
यूपीएचसी के अंडर होंगे हेल्थ वेलनेस सेंटर
जिले में 13 लाख 35 हजार से अधिक आबादी है। सिरसा शहर में तीन लाख 40 हजार 218, सिरसा ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख, डबवाली में 59 हजार, ऐलनाबाद में 32 हजार, कालांवाली में 24 हजार, रानियां में 23 हजार से अधिक लोगों की आबादी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिरसा के शहरी क्षेत्र में पहले यूपीएचसी और ब्लॉक स्तर पर सीएचसी सेंटरों का संचालन किया जाता हैै। लेकिन इन सेंटरों पर 50 हजार से अधिक आबादी का भार होने के कारण मरीजों को इसकी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब यूपीएचसी सेंटरों के नीचे हेल्थ वेलनेस सेंटरों का आरंभ किया जाएगा। जिसमें मरीज अपने नजदीकी सेंटर पर बेहर इलाज प्राप्त कर सकेंगे ।
यह भी जानिए
सिरसा में पेट्रोल पंप पर 35 हजार की लूट, 2 युवकों ने पिस्तौल दिखाकर कारिंदे से छीना पैसों से भरा बैग
प्रदेश में 187 हेल्थ वेलनेस सेंटर और 23 सीएचसी सेंटर को मिली है मंजूरी
जिला एचडब्ल्यूसी, सीएचसी
अंबाला 18 01
भिवानी 06 01
फरीदाबाद 16 05
फतेहाबाद 05 00
गुरुग्राम 40 05
हिसार 08 01
झज्जर 10 01
जींद 07 00
कैथल 06 00
करनाल 05 01
कुरुक्षेत्र 09 00
नूंह 04 00
पलवल 02 00
पंचकूला 04 04
पानीपत 08 01
रेवाड़ी 02 00
रोहतक 06 01
सिरसा 12 00
सोनीपत 05 01
यमुनानगर 14 01
इन स्थानों पर बनाए जाने है केंद्र
सिरसा : नाथ मोहल्ला, लक्खी तालाब मोहल्ला, कीर्तिनगर, गुरुनानक नगर, प्रेमनगर, शक्तिनगर, मेला ग्राउंड, पीर बस्ती
डबवाली : कबीर बस्ती, प्रजापति नगर
रानियां : जरनैल सिंह कॉलोनी
कालांवाली: खूह वाला बाजार
70 लाख के खर्च से तैयार होगा एक सेंटर
मरीजों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देने के लिए मुख्यालय की ओर से आठ करोड़ 40 लाख का बजट भी जारी किया गया है। एक केंद्र को तैयार करने के लिए 70 लाख का खर्च किया जाएगा। जिसमें मरीजों को दवाईयों व अन्य जांच करने के लिए मशीनों को भी लगाया जाएगा। केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और अन्य स्टाफ तैनात किया जाएगा।
वर्जन
जिले में 12 नए हेल्थ वेलनेस सेंटरों को मंजूरी मिली है। इसी स्तर में इन सेंटरों को शुरू किया जाएगा। सेंटर का संचालन करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जबकि क्षेत्रों का चयन किया जा चुका है। दो लाख से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। बजट भी जारी किया गया है।
-डॉ. मनीष बांसल, सिविल सर्जन, सिरसा।