अब फ्री में पानी पीने वालों के खिलाफ कोर्ट जाएगा जन स्वास्थ्य विभाग, सूची में 10 हजार लोगों का नाम दर्ज

HR Breaking News, सिरसा, सिरसा में पानी का प्रयोग करने के बावजूद वर्षों से बिल अदा न करने वालों के खिलाफ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अब अदालती कार्रवाई शुरू कर रहा है। प्रथम चरण में दस हजार से अधिक की राशि बकाया न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को अदालत में प्रतिवादी बनाया जाएगा। इसके बाद पांच हजार से अधिक राशि वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी। फिलहाल पांच हजार से अधिक राशि वाले सभी उपभोक्ताओं को नए सिरे से नोटिस दिए जा रहे हैं और उन्हें अदालत में केस दायर करने के संबंध में भी अवगत करवाया जा रहा है। सिरसा शहर के उपभोक्ताओं को ही पहले नोटिस दिए गए हैं। इसके बाद विभाग जिले में दूसरे स्थानों पर अदालती कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाएगा।
हरियाणा की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलों करें
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPHUpAswtN-8Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi
यह भी जानिए
200 से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ कोर्ट में दायर होगा केस
बताया जा रहा है कि विभाग ने ऐसे 200 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जो विभाग के नोटिसों के बावजूद बकाया नहीं चुका रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को पहले नोटिस दिए गए थे। अब अंतिम नोटिस दे दिया गया है। जल्द ही इन उपभोक्ताओं को अदालत से सम्मन मिल सकता है क्योंकि विभाग अब कोर्ट में जाकर बकाया दिलाने की मांग रखेगा। इसके बाद 500 अगले उपभोक्ताओं की सूची भी तैयार की गई है।
छह माह का आता है बिल
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मीटर लगे कनेक्शन का बिल 360 रुपये वसूल करता है जो छह माह का बिल होता है। जिन उपभोक्ताओं ने मीटर नहीं लगवा रखे उन्हें 720 रुपये घरेलू कनेक्शन के लिए अदा करने पड़ते हैं। व्यावसायिक कनेक्शन के लिए अलग रेट निर्धारित है और उसी अनुरूप बिल दिया जाता है।
शहर में 31 हजार से अधिक कनेक्शन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सिरसा शहर में 31 हजार से अधिक पेयजल कनेक्शन हैं और करीबन 20 करोड़ से अधिक की राशि उपभोक्ताओं में बकाया पड़ी है। पूर्व में विभाग ने बिल जमा करवाए जाने को लेकर विशेष अभियान भी चलाया था। जिसके तहत कुछ राशि विभाग को प्राप्त हो गई लेकिन अनेक उपभोक्ताओं ने इस अभियान में भी बकाया भुगतान नहीं किया था।
यह भी जानिए
अब हरियाणा में पशुओं का 100 रूपए में करवा सकते है बीमा, मिलेगा 80 हजार तक क्लेम
अधिकारी के अनुसार
जिन उपभोक्ताओं ने बकाया नहीं चुकाया है उनमें से बड़ी बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। नोटिस तैयार करवाए गए हैं। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार तक बकाया है उन्हें भी नोटिस देकर जल्द राशि जमा करवाने के निर्देश दे रहे हैं। जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी उसे अपनाकर विभाग बकाया राशि वसूल करने का प्रयास कर रहा है।
-----बलवंत सिंह, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग।