दूसरे को रजिस्ट्रेशन देकर मेडिकल स्टोर चलवाने वालों की अब नही खैर, रद्द होगा पंजीकरण

HR Breaking News, सिरसा,पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा है कि जिला पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है वहीं अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ आमजन को जागरूक भी कर रही है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
यह भी जानिए
Haryana Weather Alert: 48 घंटे में मौसम लेगा करवट, 9 और 10 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है इसलिए समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है जिसकी शत प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोग मेडिकल स्टोर की रजिस्ट्रेशन किसी और को देकर मेडिकल स्टोर चलवा रहे हैं उनकी जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि डाक्टर की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।
यह भी जानिए
मेडिकल स्टोर पर ध्यान रखें
पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के अधिकारियों से कहा कि वे गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएं की मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन किसके नाम से चल रहा है और अगर उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वे गांव में मेडिकल स्टोर पर ध्यान रखें कि वे किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं अगर किसी प्रकार की नशीली दवाइयां बेच रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।