ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव का परिणाम, अंतिम राउंड में अभय सिंह 6708 वोटों से जीते चुनाव

HR BREAKING NEWS. ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम राउंड में अभय सिंह 6708 वोटों से चुनाव जीत गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 6708 वोटों से हराया। अभय सिंह को कुल 65897 वोट मिले हैं जबकि गोबिंद कांडा को 59189 तथा कांग्रेस के पवन बैनीवाल को 20857 वोट मिले हैं।
इस चुनाव में बेशक भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है लेकिन उसने रिकार्ड वोट लिये है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला की जीत का अंतर भी घटा है। इससे पहले उन्होंने ऐलनाबाद सीट से चुनाव 11922 वोटों से जीता था। ऐलनाबाद उपचुनाव में कुल एक लाख 86 हजार 416 मतदाताओं में से एक लाख 51 हजार 524 लोगों ने मतदान किया था। चुनाव में 81.42 फीसद मतदान हुआ था।
मतगणना के दौरान इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला भी केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं जीत रहा हूं। मेरी जीत किसानों की जीत है। बीजेपी ने रुपये बांटे हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। नैतिकता के नाते सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।