home page

Good Initiative By NGO : दा जस्टिस फॉर ह्यूमन राइट्स की सर्तकता ने एक बच्चे को मिलवाया उसके माता पिता से

HR BREAKING NEWS. हिसार के सोशल ग्रुप दा जस्टिस फॉर ह्यूमन राइट्स की सर्तकता ने एक बच्चे को उसके माता पिता से मिलवा दिया। संस्था की इस पहल (Good initiative of NGO) को हर किसी ने खूू सराहा। वहीं माता पिता का हाल कुछ ऐसा रहा बच्चा मिलते ही उसे गले लगाने के बाद उनकी
 | 
Good Initiative By NGO : दा जस्टिस फॉर ह्यूमन राइट्स की सर्तकता ने एक बच्चे को मिलवाया उसके माता पिता से
HR BREAKING NEWS. हिसार के सोशल ग्रुप दा जस्टिस फॉर ह्यूमन राइट्स की सर्तकता ने एक बच्चे को उसके माता पिता से मिलवा दिया। संस्था की इस पहल (Good initiative of NGO) को हर किसी ने खूू सराहा। वहीं माता पिता का हाल कुछ ऐसा रहा बच्चा मिलते ही उसे गले लगाने के बाद उनकी आखों में खुशी के आंशू भर आए। एनजीओ(NGO) ने 3 वर्षीय बच्चे विजेंद्र को सही सलामत उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। 





दा जस्टिस फॉर ह्यूमन (NGO) के अध्यक्ष गोपाल व उनकी टीम दीपक संस्था महासचिव, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र, स्वयं सेवक दयानंद और अंजु को पता चला कि 3 वर्षीय बालक बिजेंद्र हिसार के फाटक शारदा स्कूल के पास लावारिश अवस्था में घूम रहा है। इसी दौरान टीम के सदस्य बच्चे को सुरक्षित अपने घर ले गए वहां पर बच्चे को भर पेट खाना खिलाया और टीम के लोग बच्चे के माता पिता की तलाश में जुटे गए। बच्चे की आवाज से पता चला कि बच्चा बिहार का रहने वाला है 


Lens For Color Blindness : अब लाल और हरे रंग में फर्क न कर पाने वाले मरीजों को वैज्ञानिकों का तौहफा, बनाए लेंस जो रंग पहचानने में मदद करेंगे




टीम रात को सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में पहुची और वहां पता चला कि एक बच्चा लापता हुआ है। बिजेंद्र को वहा पर ले गए और बच्चे को परिजनों ने उससे पहचान लिया गले लगा लिया। टीम के अध्यक्ष गोपाल ने बताया कि इससे पहले भी बच्चा घर से दो बार बाहर निकला है। बच्चे के माता पिता हिसार में मजदूरी का काम करते है। बच्चे के माता पिता ने दा जस्टिस फॉर ह्यूमन राइट्स एनजीओ(NGO) की टीम को आभार जताया।