home page

किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें सिंचाई विभाग के अधिकारी: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान को उसके हक का पानी मिले, इसके लिए सिंचाई जल की आपूर्ति के लिए वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। रविवार को नलवा
 | 
किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें सिंचाई विभाग के अधिकारी:  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान को उसके हक का पानी मिले, इसके लिए सिंचाई जल की आपूर्ति के लिए वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्होंने यह बात कही। किसानों द्वारा समस्याएं रखे जाने पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया और कहा कि ऐसे गांव जहां पर सिंचाई के पानी को लेकर किसानों को दिक्कतें हैं, वहां जाकर स्वयं मौका देखें और जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाएं।

एक्सपेरीमेंट के तहत डेंगू के मच्छरों में किया गया हेरफेर, बुखार के मामलों में 77 फीसदी कमी का दावा

अधिकारियों ने भी रावलवास खुर्द, बासडा, सीसवाला तथा बालसमंद आदि गांवों के किसानों की समस्या को ध्यान से सुना और इस दिशा में जल्द समाधान किये जाने की बात कही। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक किसान को उसका हक का पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में सिंचाई के पानी की कमी को दूर करने के उद्देश्य से अनेक पहल की है और यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर कोई तकनीकी खामियां हैं तो इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए त्वरित कदम उठाएं और यह सुनिश्चित करें सिंचाई का पानी टेल तक पहुंचे ताकि किसानों को दिक्कत ना हो। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ईश्वर मालवाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी परिहार, अधीक्षक अभियंता रमेश कुमार सहित गांव के गणमान्य किसान उपस्थित थे।