रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार एएसआई को भेजा जेल, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

HR BREAKING NEWS हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर-23 चौकी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए एएसआई बिजेंद्र (ASI Bijendra) को विजिलेंस रोहतक की टीम ने अदालत में पेश किया। यहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
टीम मामले में जांच कर रही है। वहीं सेक्टर-23 चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने विभागीय जांच कराने के भी आदेश जारी किए हैं। विजिलेंस रोहतक के इंस्पेक्टर राकेश (Inspector Rakesh of Vigilance Rohtak) ने बताया कि सोनीपत के छोटू राम कॉलोनी के रहने वाले सुरजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि सेक्टर-23 चौकी में नियुक्त एएसआई बिजेंद्र उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
Bank Loan: बैंक लोन नही चुकाने वालों के पास भी होते है अपने ये कानूनी अधिकार
सुरजीत के खिलाफ अक्तूबर, 2021 में सिटी थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सुरजीत को हाईकोर्ट ने जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था।
सुरजीत ने विजिलेंस को बताया था कि जब वह जांच में शामिल होने के लिए एएसआई बिजेंद्र से मिला तो उन्होंने उसके केस को कमजोर करने व उसे बचाने में मदद करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
इसकी शिकायत रोहतक विजिलेंस को दी थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने आरोपी एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी एएसआई बिजेंद्र को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
वहीं सेक्टर-23 चौकी प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी राहुल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटा जाएगा। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा। उन्होंने इस मामले विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।