हरियाणवी डांसर अन्नू कादयान की करोड़ों की फिल्म सिटी को तोड़ा

HR BREAKING NEWS हरियाणा में अवैध निर्माण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अवैध निर्माण को देखते हुए प्रशासन भी काफी सख्त है. अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला योजनाकार विभाग की टीम के अधिकारियों ने सोनीपत के गांव रोहट के खेतों में बनी एक अवैध हरियाणवी फिल्म सिटी (Illegal Film City in Sonipat) को ध्वस्त कर दिया. फिल्म सिटी अवैध रूप से रोहट गांव (Rohat Village) में बनाई गई थी.
ये भी देखें : फूट-फूट कर रोई हरियाणा की मशहूर डांसर अन्नू कादयान, लोगों को सुनाया अपना दर्द
Haryanvi Film City में अन्नू कादयान (annu kadyan) की हिस्सेदारी
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव रोहट के खेतों में पिछले एक वर्ष से हरियाणवी कलाकार फिल्म शूटिंग ने नाम पर फिल्म सिटी बनाकर रह रहे थे. इस फिल्म सिटी के निर्माण में ज्यादा हिस्सेदारी हरियाणवी सिंगर अन्नू कादयान (annu kadyan) की बताई जा रही है।
ये देखें : कातिलाना लुक में Sapna Choudhary का धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
इसको तोड़ने के लिए जिला योजनाकार विभाग कई बार खेत के मालिक पवन दहिया और ईश्वर को इस बाबत नोटिस भी दे चुका था, लेकिन जिला योजनाकार अधिकारियों के नोटिस को लेकर खेतों का मालिकों और हरियाणवी सिंगरों, कलाकारों पर कोई असर नहीं हो रहा था. जिसके बाद बुधवार को जिला योजनाकार विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए फिल्म सिटी को ध्वस्त कर दिया.
ये भी देखें स्कूल में टीचर्स ने sapna choudhary बन लगाएं ठुमके,वीडियो हुआ वायरल,
कई बार नोटिस दिया गया
एटीपी अधिकारी (ATP) अंजू जून ने बताया कि गांव रोहट के खेतों में एक अवैध निर्माण हो रहा था. जिसको लेकर विभाग द्वारा खेत के मालिक पवन और ईश्वर को नोटिस भी दिया था. नोटिस का जवाब देते हुए मालिकों ने जमीन पर खेती की बात कही थी. जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए फिल्म सिटी को विभाग द्वारा तोड़ दिया गया है.