Noida News : देश में पहली बार होने जा रही बाइक रेसिंग, 116 राइडर्स दिखाएंगे जलवा, जानिए पूरी डिटेल
बाइक रेसिंग दुनिया भर में पसंद की जाने वाली स्पोर्ट है और ऐसा पहली बार हो रहा है की हमारे देश में ये बाइक रेस होने जार ही है | आइये जानते हैं इस रेस के बारे में सब कुछ

HR Breaking News, New Delhi : भारत में पहली बार होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में बने फार्मूला-एक कार रेसिंग ट्रैक में यह रेस होगी। बाइक रेस के लिए ट्रैक को बनाने का काम अगले सप्ताह शुरू होगा। पूरे ट्रैक में 14 जगहों पर काम होगा। इस ट्रैक पर 45 टीमों के 116 राइडर्स रफ्तार का जलवा दिखाएंगे। यहां पर 366 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ेंगी।
बीआईसी में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होनी है। यहां पर 1.06 लाख दर्शक एक साथ बैठक कर रेस देख सकते हैं। इसके व्यावसायिक अधिकार स्पेनिश कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स के पास हैं। रेस के लिए भारतीय कंपनी फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने डोर्ना के साथ करार किया है। रेस की तैयारी शुरू हो गई है। डोर्ना स्पोर्ट्स की टीम अगले सप्ताह बीआईसी आएगी। दुनिया का पांचवां स्पोर्ट्स है, जो सबसे अधिक देखा जाता है। भारत में इसके 54 मिलियन दर्शक हैं, जबकि दुनिया में 500 मिलियन लोग इसे देखते हैं। भारत में लगातार सात साल तक यह रेस होनी है।
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
ट्रैक 5.15 किमी लंबा है
बीआईसी का फार्मूला-1 कार रेस का ट्रैक 5.15 किमी है। इसको बाइक रेस कराने के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें 14 जगहों पर काम होना है। जहां पर कर्व हैं, वहां काम होना है। बेहतर गुणवत्ता के लिए ट्रैक में बहरीन का पेंट और कतर की गिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पेंट करीब 50 हजार रुपये लीटर का है। इस बार इसे ऐसा बना दिया जाएगा कि इसमें कार और बाइक रेस दोनों हो सकेंगी। यहां 20 मोटो जीपी सर्किट हैं। यह काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। मोटो जीपी रेस होने से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट विश्व का पांचवां स्टेडियम होगा, जहां पर फार्मूला वन व मोटो जीपी रेस हो सकती हैं।
टिकट से 97 करोड़ मिलने की उम्मीद
बाइक रेस कराने वाली कंपनी को उम्मीद है कि उसे टिकट से 97 करोड़ मिलेंगे, जबकि 900 करोड़ से आयोजन आएंगे। इससे नौ हजार करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधियां होंगी। आयोजकों ने सरकार से करीब 51 करोड़ के सहयोग की मांग की है। यह मामला सरकार के पास लंबित है।
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
सरकार भी नजर रख रही
सरकार भी इस आयोजन को लेकर तैयार है। मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों का जायजा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ले चुके हैं। जेपी एसोसिएट्स के चेयरमैन मनोज गौड़ ने फार्मूला वन रेस ट्रैक के बारे में पूरी जानकारी दी। फेयर स्ट्रीट के पुष्करनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि मोटो जीपी रेस की भारत में भी दीवानगी देखी जा सकती है। अब तक 35 हजार टिकट बिक चुके हैं।
800 रुपये से टिकट शुरू
मोटो जीपी बाइक रेस के लिए छह श्रेणी में टिकट रखे गए हैं। टिकट 800 रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक का है। हालांकि इससे महंगे टिकट को बिक्री के लिए ओपन नहीं किया गया है। यहां 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक के टिकट हैं। ये टिकट वीवीआईपी और कॉरपोरेट के लिए आरक्षित किए गए हैं।
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
क्या-क्या हुआ
● यमुना प्राधिकरण और जेपी ग्रुप ने रेस कराने की सभी एनओसी दे दी।
● आयोजक कंपनी ने बीआईसी का दौरा कर लिया। ट्रैक का ऑडिट किया।
● टिकट की बिक्री शुरू हो गई। अब तक 35 हजार टिकट बिक चुके हैं।
● उपयोग होने वाले बीआईसी के सभी संसाधनों का ऑडिट चुका है।
● प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारी भी बीआईसी का दौरा कर चुके हैं।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, 'बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। रेस के लिए ट्रैक को बनाया जाएगा। यह काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।'
किस पर कितना खर्च होगा
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मद राशि करोड़ रुपये में
ट्रैक निर्माण 18
इस्तेमाल के बाद खराब सामान 10
लाइसेंस फीस 110
ब्रांडिंग 50
मैन पावर 12
कहां कितने दर्शक
देश का नाम दर्शक मिलियन में
चीन 103
इंडोनेशिया 60
भारत 54
यूरोपियन देश 53
ब्राजील 45
अमेरिका 30
आंकड़ों में मोटो जीपी
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
टीम 45
राइडर्स 116
अभी होना है
● ट्रैक दुरुस्तीकरण का काम अगले सप्ताह शुरू होगा।
● ट्रैक में 14 जगह विशेष रूप से काम किया जाना है।
● अगले हफ्ते आयोजक कंपनी फिर बीआईसी जाएगी।
● मानव संसाधन रखने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
● सरकार को सब्सिडी का प्रस्ताव भेजा, जवाब का इंतजार।