home page

Virat Kohli : इंटरनेट पर वायरल हो रही है विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट, फैंस ने किये ऐसे ऐसे कमैंट्स

इन दिनों इंटरनेट पर एक मार्कशीट बहुत वायरल हो रही है और ये मार्कशीट विराट कोहली की है और इंटरनेट पर अपलोड होते ही फैंस ने इसपर कमैंट्स करे शुरू कर दिए हैं।  

 | 
SOCIAL MEDIA

HR Breaking News, New Delhi : भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज और आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB- Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) चर्चा में आ गए हैं. वजह ये है कि उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं क्‍लास की मार्कशीट (Virat Kohli Marksheet) को शेयर‍ किया है. अपनी मार्कशीट को शेयर करते हुए विराट ने एक दिलचस्‍प कैप्‍शन लिखकर यूजर्स को मैसेज भी दिया है. इस मार्कशीट में साफ दिख रहा है कि विराट के गणित में बहुत कम नंबर हैं. 

सबसे कम नंबर गणित में

विराट ने अपनी मार्कशीट सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म कू (Koo App) पर शेयर की. इस मार्कशीट में साफतौर पर देखा जा सकता है कि विराट कोहली को सबसे कम नंबर गणित में मिले हैं. उन्‍हें सोशल साइंस (81), हिंदी (75), आईटी (74), साइंस (55) और मैथ्‍स (51) नंबर मिले हैं. हालांकि, किसी कारण से, कोहली ने जल्द ही इस पोस्ट को हटा दिया. लेकिन फैंस ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट ले लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL Updates : 17 करोड़ के इस खिलाडी ने डुबो दी मुंबई इंडियंस की नैया

कैप्‍शन से दिया शानदार मैसेज

अपनी मार्कशीट को शेयर करते हुए विराट ने एक शानदार कैप्‍शन भी लिखा. उन्‍होंने लिखा It’s funny how the things that add the least to your marksheet, add the most to your character- #LetThereBeSport. विराट के इस कैप्‍शन का मतलब है कि ये कितना मजेदार है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम हैं, वहीं आपकी जिंदगी में सबसे ज्‍यादा जुड़ती हैं. इसका साफ सा इशारा ये है कि बचपन में विराट गणित में बेशक कमजोर रहे हैं, लेकिन आज मैच की कैलक्‍यूलेशन में वो नंबर 1 की लिस्‍ट में शामिल हैं.

आईपीएल में नजर आएंगे विराट

बता दें फिलहाल विराट आईपीएल की तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं. आज से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है. आरसीबी का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा. ये  टीम पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाते आ रही है. कोहली के फैंस इस सीजन उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. बता दें कि विराट ने साल 2008 में केकेआर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. अब तक वे 5 शतक के साथ 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

Pension Scheme : सिर्फ 200 रूपए इन्वेस्ट करके हर महीने मिलेंगे 50000 रूपए, तो अब पेंशन की नो टेंशन