अब सीधे सीएम को whatsapp करें भ्रष्टाचार की ऑडियो और वीडियो, एक मिनट में होगा समाधान

HR BREAKING NEWS सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में जानकारी दी। पंजाब चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रही और तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जोरदार हमला बोलती रही।
ये भी पढ़ें : जब भगवंत मान की पत्नी ने कहा या मुझे छोड़ दो या भारत छोड़ दो
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गुरुवार को ट्वीट किया, “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।’
ये भी पढ़ें : सात साल बाद बच्चों से मिलकर भावुक हुए भगवंत मान, देखिये तस्वीरें
इसके पहले, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट (Tweet) कर कहा था कि पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा, जो अब लिया जाएगा।
इसके बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं, इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद सीएम मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करने का ऐलान किया है।
वहीं, सीएम भगवंत मान के एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर (Anti Corruption Helpline Number) जारी करने के ऐलान को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक फैसला बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार का फैसला ऐतिहासिक है। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में जब हमारी 49 दिनों की सरकार बनी थी, तब हमने इसी तरह का ऐलान किया था और मैंने एक नंबर जारी किया था। लोगों ने उस नंबर पर खूब वीडियो/ऑडियो भेजे, 49 दिनों के भीतर लगभग 30-32 अफसरों को सजा दिलवाई थी, उनको जेल भेजा गया था, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया था।