home page

जिस दोस्त से शादी के लिए लिंग बदला, अब उसने ही कर दिया मना, जानिये पूरी कहानी

Changed Gender For Marriage: लड़के के परिवार वालों ने भी रवि (रिया) को एक्सेप्ट कर लिया. लेकिन कुछ दिनों बाद अर्जुन ने उसे छोड़ दिया और अब वह उसे किन्नरों के हवाले करना चाहता है. लेकिन वह उसके साथ रहना चाहती है. क्योंकि उसकी वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई है.
 
 | 
The friend who changed gender for marriage, now he has refused, know the full story

चंडीगढ़(HR BREAKING NEWS). पंजाब के अमृतसर (Amritsar) जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां (Marriage) शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपने ही दोस्त रवि को लड़के से लड़की बनवा दिया और बाद में शादी कर उसको अपनों से अलग कर दिया.

लेकिन कुछ दिनों बाद अर्जुन ने उसे छोड़ दिया और अब वह उसे किन्नरों के हवाले करने चाहता है. फिलहाल मामला अब पुलिस (Police) के पास है और पुलिस रवि जो कि अब रिया है उसे इंसाफ दिलवाने की बात कर रही है.

बता दें कि तीन साल पहले रिया रवि था और जागरण में अपने दोस्त अर्जुन के साथ काम करता था. धीरे धीरे अर्जुन और रवि दोनो रिलेशन में आ गए. अर्जुन ने रवि से शादी करने की बात कही. लेकिन पहले अर्जुन ने रवि को कहा कि वह लड़के से लड़की बने फिर वह उससे शादी करेगा. फिर क्या था रवि  रिया बन गई.
रिया को किन्नरों के हवाले करना चाहता है अर्जुन

ये भी जानें ‘सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत

रवि उर्फ रिया का कहना है कि उसका पहले नाम रवि था. लेकिन जेंडर बदलने के बाद उसका नाम अर्जुन ने रिया जट्टी रख दिया. अर्जुन जंडियाला का रहने वाला है और जागरण में काम करते था. र उसने कहा कि पहले जेंडर बदलो फिर वह रिया से शादी करेगा.

ये भी जानें इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कराई जाती थी अश्लील वीडियो कॉल

उसके बाद दोनों की शादी  हो गई. परिवार वालों ने भी रवि (रिया) को एक्सेप्ट कर लिया.  लेकिन कुछ दिनों बाद अर्जुन ने उसे छोड़ दिया और अब वह उसे किन्नरों के हवाले करना चाहता है. लेकिन वह उसके साथ रहना चाहती है. क्योंकि उसकी वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई है.

पुलिस ने कही ये बात

ये भी जानें ‘सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत


वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर जसबीर सिंह इंस्पेक्टर का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है. रवि ने अर्जुन से शादी करने के लिए अपना जेंडर बदल लिया था. वह इस मामले में जांच कर रहे हैं. जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.