यहां बुलेट की होती है पूजा, प्रसाद में चढ़ाई जाती है शराब, जानिये पूरी कहानी
bullet baba mandir rajasthan story in hindi : राजस्थान के पाली इलाके में एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान नहीं बल्कि बुलेट की पूजा होती है। लड्डुओं की जगह शराब चढ़ाई जाती है।

bullet baba mandir : लोगों की मान्यता है की ऐसा करने से एक्सीडेंट नहीं होता है और यहां के बाबा उनकी रक्षा करते हैं। किसकी है यह अनोखी बुलेट ...
ये भी पढ़ें गांव की मुखिया को चढ़ा इश्क का ऐसा खुमार,पति और 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार
भारत का एक ऐसा गांव जो पानी में रहता है, केवल मई के महीने में आता है बाहर
जानिये पाली जिले में बने एक अनोखे मंदिर के बारे में जहां बुलेट की पूजा होती है (om banna story in hindi)
- राजस्थान के पाली इलाके में ओम सिंह राठौड़ नाम के एक आदमी रहते थे।
- एक दिन वो बुलेट से अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे, अचानक उनकी बुलेट एक पेड़ से टकरा गई और उनकी मौत हो गई।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
- बुलेट को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया।
- दूसरे दिन अचानक बुलेट थाने से गायब हो गई।
- पुलिस वालों ने जब पड़ताल की तो वो बुलेट उसी स्थान पर खड़ी मिली जहां दुर्घटना हुई थी।
- लिहाज़ा पुलिस फिर से बाइक को थाने ले गई और जंजीरों से बांध दिया।
- अगले दिन फिर से वही हुआ और बुलेट अपने आप उसी स्थान पर पहुंच गई।
- ऐसा कई बार हुआ। बुलेट को थाने लाया जाता, बांधा जाता लेकिन बुलेट फिर से दुर्घटना वाले स्थान पर पहुंच जाती।
ये भी पढ़ें गांव की मुखिया को चढ़ा इश्क का ऐसा खुमार,पति और 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार
भारत का एक ऐसा गांव जो पानी में रहता है, केवल मई के महीने में आता है बाहर
ऐसे बना मंदिर
यह रहस्यमयी घटना जंगल की आग के जैसे आसपास के गांवों में फैल गई. बाइक का बार-बार घटनास्थल पहुंच जाना देखकर, ओम बन्ना के पिताजी ने इसे ओम बन्ना की इच्छा माना और बाइक को वहीं चबूतरा बनाकर खड़ा कर दिया गया. गांव वालों ने बुलेट बाइक की पूजा शुरू कर दी. फिर यहां मंदिर का निर्माण कर दिया गया और इसे बुलेट बाबा मंदिर उर्फ ओम बन्ना धाम नाम दिया गया. इस रास्ते से गुजरने वाले यात्री आते-जाते समय ओम बन्ना के मंदिर में कुशल यात्रा की प्रार्थना करके ही आगे बढ़ते हैं.
कहा जाता है कि पहले चोटिला गांव के आसपास बहुत अधिक सड़क हादसे हुआ करते थे. लेकिन ओम बन्ना की मौत और उनकी बाइक का मंदिर बनने के बाद अब ये काफी कम हो चुके हैं. यह भी मान्यता है कि ओम बन्ना धाम में आने वाले लोगों की हर मुराद पूरी होती है.
यह भी कहा जाता है कि अगर आप पाली-जोधपुर हाइवे से गुजर रहे हैं तो बुलेट बाबा मंदिर में जरूर जाना चाहिए. इससे आप यात्रा के दौरान सुरक्षित रहेंगे. गांव वालों का मानना है कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ दुर्घटना हो जाएगी.
मंदिर बनने के बाद नहीं हुई एक भी दुर्घटना
लोगों का मानना है की जिस दिन से यहां बुलेट मंदिर बना है उस दिन से इस स्थान पर कोई दुर्घटना नहीं हुई है, जबकि ये राजस्थान का वो इलाका है जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की गिनती में आता है।