home page

आधे रेट में यहां मिल रहा ब्रांडिड Smart LED Tv, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

Flipkart Big Budget Sale 2024: आप भी अगर अपने घर के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी लेने का प्लान कर रहे है तो फ्लिपकार्ट (Flipkart sale) बिग बजट सेल आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। आपको बता दें, इस सेल में आपको बड़ी ब्रांड्स के शानदार फीचर्स और थिएटर जैसी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी (Affordable Smart Tv’s) सिर्फ आधी कीमत में मिल रहे हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है-

 | 
आधे रेट में यहां  मिल रहा ब्रांडिड Smart LED Tv, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप भी कम बजट में स्मार्ट टीवी (Budget friendly smart TV) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इन दिनों फ्लिकार्ट पर बिग बचत सेल चल (Flipkart Big Budget Sale) रही है, जिसमें बड़े साइज की टीवी भी काफी अच्छे डिस्काउंट (Discount on Smart TV’s)  में मिल रही है। इस सेल में 50 इंच की स्मार्ट टीवी आधी कीमत में मिल रही हैं।

1) Compaq 50 inch Ultra HD 4K LED  स्मार्ट टीवी

यह टीवी वैसे तो 43 हजार 999 रुपये की है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ये 22 हजार 990 रुपये में बेची जा रही है। बैंक ऑफर्स के साथ आप इसे और भी सस्ता खरीद (Smart TV sale) सकते हैं। Compaq की ये स्मार्ट टीवी 2जीबी रैम, डोल्बी ऑडियो, बेजल लेस स्क्रीन, WCG+ जैसे फीचर्स के साथ आती है। बैंक और एक्सचेंज छूट (Exchange offers on TV’s) की बात करें तो इस पर 1500 रुपये तक की बैंक छूट और 3500 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल रही है।

FD पर ये 7 बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें ब्याज दरें

2) Thomson 50 inch Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल टीवी 

थोमसन की ये स्मार्ट टीवी 24 हजार 999 रुपये में खरीदी जा सकती है, जो कि 40 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स (Bank offers on TV) पर आप इसे और सस्ता खरीद सकते हैं। थोमसन के इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत अल्ट्रा एचडी (4K) 3840x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 40W के स्पीकर हैं। इस पर 1500 रुपये तक की बैंक छूट आपको मिल सकती है।

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए Supreme Court ने जारी की चेतावनी

3)  Kodak 50 inch Ultra HD (4K) स्मार्ट गूगल टीवी 

फ्लिपकार्ट की इस सेल में ये 25 हजार 499 रुपये में बेची जा (Cheapest Smart TV) ही है। ये टीवी HDR10+ और Dolby Atmos के साथ आती है। सके अलावा Kodak टीवी में हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट की मदद से चीजों को कनेक्ट कर सकते हैं। वीकेंड पर थिएटर जाने के बजाए अब बेहतर स्क्रीन (Big screen affordable smart TV’s) के साथ ही सिनेमा का आनंद घर पर ले।