OnePlus Turbo इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
HR Breaking News-(OnePlus Turbo ) जब भी भारतीय टेक बाजार में कोई नया मॉडल लॉन्च किया जाता है तो युवाओं में उसका क्रेज साफ देखने को मिलता है। अब जल्द ही भारतीय बाजारो में OnePlus Turbo को लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी की ओर से इस फोन की प्रीबुकिंग की विंडो खोल दी गई है और साथ ही इस फोन (OnePlus Turbo Features) की खरीदी पर ग्राहकों को ढेरों बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
कब लॉन्च होगा OnePlus Turbo
OnePlus की ओर से ये नया मॉडल OnePlus Turbo जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। अब इस फोन की खरीदी के लिए प्री-ऑर्डर भी खुल गए हैं। बताया जार हा है कि यह फोन कम्पलीट पैकेज बनकर मार्केट में पेश किया जाएगा। अफॉर्डेबल प्राइस के अंदर ही इस स्मार्टफोन में हाई-एंड परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़िया होगी। अब वनप्लस कंपनी की ओर से फोन की लॉन्चिंग से पहले ही प्रीबुकिंग (OnePlus Turbo Pre-Orders) के साथ ही कई ऑफर्स पेश किए गए हैं।
कहां ओपन हुई प्री-बुकिंग विंडो
अगर आप भी यह फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि OnePlus Turbo को लॉन्चिंग (OnePlus Turbo Launching) से पहले ही कंपनी ने प्री-बुकिंग विंडो ओपन कर दी है। चीन में इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए मौजुद करवा दिया गया है। कंपनी की ओर से फोन की प्रीबुकिंग के साथ ही एक एडऑन पैकेज का आप्शन भी दिया गया है। इस फोन की खरीदी पर ग्राहकों को लाखों बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इसमे कई फ्री सर्विसेज और गिफ्ट भी शामिल किए गए हैं।
किन ग्राहकों को मिलेगा iQiyi Gold मेंबरशिप कार्ड
दरअसल, आपको बता दें कि ग्राहक को OnePlus Turbo प्री-ऑर्डर ऑफर (OnePlus Turbo Pre-order offer) में Never Settle' ब्रांड का बैकपैक भी मिलने वाला है, जिसे खास आउटडोर यूज के लिए बनाया गया है। साथ ही पहले आने वाले ग्राहकों को 1 साल का iQiyi Gold मेंबरशिप कार्ड भी ऑफर किया जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि इससे यूजर को 1 साल तक फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा।
कंपनी की ओर से इस फोन की प्री-बुकिंग के ऑफर (OnePlus Turbo Pre-booking offers) में 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी को भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन प्लान भी फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि अभी लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन प्री-ऑर्डर से यह क्लियर हो गया है कि जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में एंट्री हो सकती है।
OnePlus Turbo के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Turbo में 6.78 इंच का फ्लैट LTPS OLED पैनल हो सकता है। इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन होगा और इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का हो सकता है। बताया जा रहा है कि वनप्लस का ये अपकमिंग फोन (OnePlus Turbo Specifications ) Snapdragon 8s Gen 4 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
9000mAh बैटरी के साथ आएगा ये स्मार्टफोन
बताया जा रहा है कि OnePlus टर्बो फोन (OnePlus Turbo phone Storage) में 16GB रैम, और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। वनप्लस का ये फोन 9000mAh बैटरी के साथ आएगा। वनप्लस के इस मिडरेंज फोन में इतनी हैवी कैपिसिटी बैटरी का यूज किया जा रहा है। बैटरी के हिसाब से ये फोन एकदम बेस्ट होगा। बताया जा रहा है कि फोन में मेटल का मिडल फ्रेम आ सकता है और यह मॉडल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की संभावना है। कंपनी की ओर से फोन को कई कलर वेरिएंट्स (OnePlus Turbo phone color varients) में पेश किया जा सकता है। इन क्लर ऑप्शन में यूनीक ब्लैक, ओशन ग्रीन, लाइट चेजर सिल्वर शामिल है।
