home page

OPPO A5m 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

OPPO A5m 5G launched : भारतीय टेक मार्केट में फोन निर्माता कंपनियों के द्वारा लोगों के बजट को देखते हुए नए-नए स्मार्ट फोन लॉन्च किए जा रहे हैं। अब हाल ही में भारतीय टेक मार्केट में OPPO A5m 5G को लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस फोन में 6000mAh बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स (OPPO A5m  Features) दिए गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं OPPO A5m 5G के फीचर्स के बारे में। 
 | 
OPPO A5m 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

HR Breaking News (OPPO A5m) अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए OPPO A5m 5G बेस्ट हो सकता है। हाल ही में ओप्पो कंपनी की ओर से इस फोन को लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस फोन में दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और साथ ही इस फोन (OPPO A5m )  में 6000mAh बैटरी आप्शन मिलता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं OPPO A5m 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में। 


Oppo A5m 5G में मिलेगा एचडी प्लस स्क्रीन 

Oppo A5m में 6.67-इंच का एलसीडी डिस्प्ले (OPPO A5m Display)  मिलता है, ये फोन एचडी प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशनउ में आता है और 264 पीपीआई स्क्रीन डेंसिटी,120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट,  1000 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट और 16.7 मिलियन कलर्स के साथ ये फोन आता है। बता दें कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है, इसे LPDDR4x रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है। बता दें कि यह फोन कलरओएस 15.0 पर चलता है।

 

OPPO A5m का कैमरा सैटअप 


अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन है तो ये फोन आपके लिए बेस्ट है। ओप्पो के फोन में 32 मेगापिक्सेल का मेन वाइड-एंगल रियर कैमरा (OPPO A5m Camera Setup)  मिलता है और सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है और यह 45W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन का डाइमेंशन 165.71×76.24×7.99 MM है और इस फोन का वजन तकरीबन 194 ग्राम है।


OPPO A5m के अन्य खास फीचर्स 


अन्य फीचर्स के तौर पर OPPO A5m में कई खास फीचर्स (Features Of OPPO A5m ) भी मिलते हैं। इन फीचर्स में साइड फिंगरप्रिंट रिकग्निशन, फेशियल रिकग्निशन, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, सेलुलर नेटवर्क पोजिशनिंग, बाइदौ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, A-GPS असिस्टेड पोजिशनिंग, वाई-फाई पोजिशनिंग, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, 360-डिग्री ड्रॉप-रेसिस्टेंट, अल्ट्रा-डैम्प डायमंड आर्किटेक्चर, डीपसीक फुल-पावर्ड असिस्टेंट, आउटडोर मोड, ग्लव मोड, गीले/तैलीय हाथों से टच कंट्रोल और AI इमेज असिस्टेंट फीचर्स शामिल हैं। इस फोन को IP65 रेटिंग भी मिली हुई है। इतना ही नहीं इस फोन में 300 प्रतिशत एक्स्ट्रा लाउड वॉल्यूम वाला नई जेनरेशन का हाई स्पीकर भी मिलता है। 

इन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ Oppo A5m 5G 


ओप्पो के इस मॉडल के क्लर ऑप्शन की बात करें तो यह मॉडल बेसाल्ट ब्लैक, क्रिस्टल पिंक और डायमंड व्हाइट कलर में आता है। ओप्पो कंपनी की ओर से इस फोन को तीन वेरिएंट (OPPO A5m  varients) में लॉन्च किया गया है, जिसमे 8+128GB, 8+256GB और 12+256GB शामिल है। इस मॉडल के रैम और स्टोरेज के हिसाब से इनकी कीमतें (Price Of OPPO A5m )  अलग-अलग है, लेकिन अभी इनक कीमतों की सही जानकारी नहीं आई है।