home page

Smartphone Privacy Tips : आपके फोन का ओटीपी अब कोई दूसरा नहीं देख पाएगा, मोबाइल में करें ये सेटिंग

Smartphone Privacy Tips : आज के समय में स्मार्टफोन का यूज सिर्फ कॉल के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसके जरिए घर बैठे बैंकिंग से जुड़े काम भी किए जाते हैं। ऐसे में बैंकिंग से जुड़े ओटीपी वगैरह आपके फोन में रहते हैं, लेकिन अब फोन (How to Hide Messages ) का यूज बढ़ने के साथ ही साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आप मोबाइल में एक सेटिंग कर अपने बैंकिंग से जुड़े ओटीपी या फिर मैसेज को सेफ कर सकते हैं।
 | 
Smartphone Privacy Tips : आपके फोन का ओटीपी अब कोई दूसरा नहीं देख पाएगा, मोबाइल में करें ये सेटिंग

HR Breaking News-(Privacy Tips ) अगर आप भी अपने फोन की चीजों को प्रइवेट रखना चाहते हैं और ऐसा नहीं चाहते हैं कि आपके फोन के मैसेज या ओटीपी कोई दूसरा देखें तो इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने फोन  (smartphone Privacy Tips) के लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन को हाइड कर साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बचाव कर सकते हैं। 

 

आईफोन में कैसे छिपाएं मैसेज का कंटेंट 


वैसे तो एपल की ओर से अपने यूजर्स को प्राइवेसी (How to hide message content )  के कई ऑप्शन दिए जाते हैं। ऐसे में आप अपने आईफोन में मैसेज का कंटेंट छिपाकर नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप यह चाहते हैं कि मैसेज आने पर आपका फोन वाइब्रेट हो और एप का नाम तो शो हो, लेकिन मैसेज न दिखे तो इसके लिए बस आपको फोन में कुछ सेटिंग करना होगा। 

 

लॉक स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे मैसेज 


इसके लिए आपको पहले सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस > शो प्रीव्यू पर जाना होगा, जहां 'व्हेन अनलॉक' ऑप्शन को चुनना होगा। इससे मैसेज सिर्फ फेस आईडी या फिर टच आईडी से खुलने पर ही शो होगा। इसमें आप 'नेवर' का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसमें आपको नोटिफिकेशन (Hide messages on lock screen) की सूचना आने पर भी नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा।

इसके साथ ही अगर आपको किसी खास ऐप के लिए अलर्ट बंद करना है तो इसके लिए आपको सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस में उस ऐप को चुनना होगा। उसके बाद 'अलर्ट्स' सेक्शन के नीचे 'लॉक स्क्रीन' को अनचेक करें। अगर आप लॉक स्क्रीन पर कुछ भी शो नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप एप सेटिंग्स में जाकर 'अलाउ नोटिफिकेशंस' को ऑफ कर दें।

एंड्रॉयड फोन पर कैसे करें नोटिफिकेशन मैनेज 


अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और एंड्रॉयड में नोटिफिकेशन कंट्रोल (Notification controls in Android) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन के मॉडल और सॉफ्टवेयर वर्जन के बारे में आपको पता होना जरूरी है। एंड्रॉयड में अलर्ट छिपाने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस या एप्स एंड नोटिफिकेशंस पर जाना होगा और फिर 'नोटिफिकेशंस ऑन लॉक स्क्रीन' पर क्लिक करके 'डोंट शो नोटिफिकेशंस' (Don't show notifications) के ऑप्श्न का चुनाव करना होगा। अपनी पर्सनल जानकारी हाइड करने के लिए  सेटिंग्स में जाकर 'हाइड सेंसिटिव कॉन्टेंट' ऑप्श्न को इनेबल करना होगा। खास ऐप की सेटिंग करने के लिए आपको सेटिंग्स > एप्स > एप का नाम > नोटिफिकेशंस में जाना होगा। 

 

 

 सैमसंग फोंस में मिलेंगे स्पेशल ऑप्शन


सैमसंग फोंस की बात करें तो इसके नोटिफिकेशन प्राइवेसी (Samsung phones notification privacy)  के ऑप्शन थोड़े अलग हैं। इन फोन में प्राइवेसी के लिए आपको सेटिंग्स > लॉक स्क्रीन > नोटिफिकेशंस परविजिट करना होगा। यहां जाकर आप 'आईकन्स ऑनली' का चुनाव कर सकते हैं, जिससे सिर्फ छोटा सा आइकन दिखेग, लेकिन पूरा मैसेज शो नहीं होगा। आप यहां पर नोटिफिकेशन को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

एंड्रॉयड 16 में लॉक स्क्रीन पर ऐसे हाइड होंगे मैसेज 


जैसे ही इस साल 2026 में एंड्रॉयड 16 (Android 16 in 2026)  आया है, इसके साथ ही सेफ्टी पहले से कड़ी हो गई है। अब इनमे 'इनहेंस्ड सेंसिटिव नोटिफिकेशंस' फीचर के ऑप्शन मिलते हैं। एंड्रॉयड 16 में आपके बैंकिंग से जुड़े OTP और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-factor authentication ) कोड्स लॉक स्क्रीन पर हाइड हो जाते हैं। इस नए सिस्टम को यह पता चल जाता है कि पर्सनल मैसेज कौन सा है और उसे आपकी परमिशन के बीना स्क्रीन पर नहीं दिखाना है।