home page

दुनिया की सबसे बड़ी Whisky की बोतल हुई 10 करोड़ रुपये में नीलाम, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

दुनिया की यह सबसे बड़ी व्हिस्की (Whisky) की बोतल गिनीज बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज ‘द इंट्रेपिड’ ( The Intrepid) नाम से दर्ज है। इस व्हिस्की की बोतल की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इसे 1.4 मिलियन डॉलर में नीलम किया गया।
 | 
intrrepid

HR Breaking News, New Delhi: यदि आपको हम कहें शराब की एक बोतल 10 करोड़ में बिकी है, आपने इस बात पर यकीन नहीं करना। पर यह सच है। दरअसल हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की(Whisky)  की बोतल ‘द इंट्रेपिड’ ( The Intrepid) को नीलाम की गया है। यह व्हिस्की की बोतल गिनीज बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज नाम से दर्ज है। इसे हाल में 1.4 मिलियन डॉलर में नीलम किया गया। यह बोतल आदमी के कद जितनी लंबी है। इसकी लंबाई 5 फीट 11 इंच है। इस बोतल की नीलामी स्कॉटलैंड (Scotland) एडिनबर्ग में की गई थी।

इस बोतल की नीलामी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में की गई थी। नीलामी एक व्यक्ति ने इसे 1.4 मिलियन डॉलर में खरीदा। हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया। भारतीय रूपये में इसकी कीमत 10 करोड़ 87 लाख 69 हजार 80 रुपये है। इस बोतल की नीलामी 25 मई को स्कॉटलैंड में की गई।

intrrepid

इसमें करीब 32 से 33 साल पुरानी 314 से 311 लीटर व्हिस्की है। जानकारी के मुताबिक यह बोतल 444 स्टैंडर्ड व्हिस्की के बोतल के बराबर है
आपको बता दें कि लियोन और टर्नबुल नाम की कंपनी ने इस बोतल की नीलामी की। इस 5 फीट 11 इंच की बोतल को सितंबर 2021 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। इसमें शराब 1989 का मैकलान एकल माल्ट है, जिसने 2021 में बोतलबंद किया गया था।

intrrepid

नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि इस शराब को पीला सोना और सेब के साथ बनाया गया है। वहीं कंपनी का ये भी कहना है कि नीलामी मैरी क्यूरी और कैंपेन अगेंस्ट लिविंग मिजरेबली (CALM) सहित कई चैरिटी की मदद करेगी।

इस बोतल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वैसे आपको बता दें कि यह दुनिया की सबसे महंगी बोतल नहीं है।

intrrepid

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की अब तक की सबसे महंगी शराब की बोतल की कीमत 14 करोड़ रुपये है, जो 1926 में बनाई गई थी। इसे 60 वर्षीय मैकलन नाम के व्यक्ति ने 2018 में खरीदी थी। इस हिसाब से 10.87 करोड़ रुपये में बिकने वाली ‘द इंट्रेपिड’ नाम की शराब की बोतल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी शराब की बोतल बन गई है।