home page

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

HR BREAKING NEWS इस समय भारत में कोरोना Coronavirus की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. कई प्रदेशों में लॉकडाउन के उपायों के भी Corona संक्रमण Corona infection की रोजना संख्या में कमी नहीं आ रही है. Corona के नए वेरिएंट ने विशेषज्ञों को भी हैरान कर रखा है. ऐसे में वैक्सीनेशन
 | 
Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

HR BREAKING NEWS

इस समय भारत में कोरोना Coronavirus की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. कई प्रदेशों में लॉकडाउन के उपायों के भी Corona संक्रमण Corona infection की रोजना संख्या में कमी नहीं आ रही है. Corona के नए वेरिएंट ने विशेषज्ञों को भी हैरान कर रखा है. ऐसे में वैक्सीनेशन पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन Vaccine कब तक Corona संक्रमण से बचाए रख सकेगी, ऐसे सवाल भी उठने लगे हैं.
वैक्सीन को लेकर अभी भी पड़ताल जारी है।

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें……….Social Media पर Corona की फर्जी खबरों से परेशान भाजपा सरकार – जानिए अधिकारियों को क्या दिए निर्देश


Corona वैक्सीन कोविड-19 से कब तक सुरक्षा दे पाएगी इसको लेकर विशेषज्ञ भी किसी तरह का दावा करने की स्थिति में नहीं हैं. वे अब भी वैक्सीन लगवा चुके लोगों का अध्ययन कर यह देख रहे हैं कि वैक्सीन की सुरक्षा अब कितनी कारगर है. वे इसकी पड़ताल करने में भी लगे हैं कि वैक्सीन Corona के नए वेरिएंट्स के खिलाफ कितना कारगर है और क्या इसके लिए अतरिक्त डोजों की जरूरत होगी।

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें………अब गांव की महिलाओं को घर पर बनाना होगा मास्क, Deputy CM Dushyant Chautala का ब्यान, जानिए क्या है मामला

अध्ययन अभी भी जारी
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की वैक्सीन शोधकर्ता डेबोरा फुलर ने बताया कि उनके पास तभी जानकारी होती है जब वैक्सीन का अध्ययन होता है. उन्होंने कहा, “हमें वैक्लीन लगाए जा चुके लोगों का अध्ययन करना होता है और यह देखना पड़ता है कि किस बिंदु पर लोग वायरस के प्रति फिर से कमजोर हो जाते है।

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें………रेवाड़ी में 5 साल के बच्चे के साथ युवक ने उसी के घर में घुस कर किया कुकर्म, गिरफ्तार

छह महीने से एक साल तक तो कारगर
अभी तक फाइजर के चल रहे ट्रायल बताते हैं कि कंपनी के दो डोज वाली वैक्सीन कम से कम छह महीने के लिए बहुत कारगर रहती है और उसके लंबे समय तक कारगर रहने की संभावना भी है. वहीं मोडेर्ना कंपनी की वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में भी दूसरे डोज के बाद वायरस से लड़ने के एंटीबॉडी के स्तर छह महीने तक कायम रहते हैं.

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें………दिल्ली में एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब ऑक्सीजन की मांग भी इतनी बढ़ी…

एंटीबॉडी और ये कोशिकाएं
लेकिन एंटीबॉडी सारी कहानी नहीं कहते हैं. बाहरी वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधी तंत्र की पास सुरक्षा की दूसरी दीवार भी होती है जिसे बी और टी कोशिकाएं कहते हैं. इनमें से कछ कोशिकाएं तब भी रहती हैं जब एंटीबॉडी स्तर कम होता है. यदि भविष्य में वही वायरस फिर से आता है तो ये कोशिकाएं फिर से और तेजी से सक्रिय हो जाती हैं.

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें………अगर आप भी Twitter पर कोरोना से जुड़ी खबर डाल रहे हैं तो ये जानकारी एक बार जरूर पढ़ लीजिए…

यह भी स्पष्ट नहीं
अगर टी या बी कोशिकाएं भी बीमारी को नहीं रोक पाती हैं तो वे उसकी गंभीरता कर देती हैं. लेकिन ये याद्दाश्त कोशिकाएं कोरोना वायरस के मामले में ऐसी भूमिका कैसे और कब तक निभाते हैं, यह अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है

Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

ये भी पढ़ें………इस तरह से जाने कहीं आपके शरीर में कम तो नही हो रहा Oxygen का सेचुरेशन

क्या जीवन भर कारगर रहेगी वैक्सीन
मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की विशेषज्ञ कैथलीन नेयुजिल कहती हैं कि कोविड-19 वैक्सीन फिलहाल कम से कम एक साल तक कारगर तो जरूर रहेंगी, लेकिन शायद ये जीवन भर कारगर ना रह सकें जैसा कि खसरा बीमारी के साथ हुआ था. नेयुजेल का कहना है कि यह बहुत बड़े दायरे के बीच की बात है.