अब हिसार बस अड्डे का होगा सुधार ,एक करोड़ का मिला बजट
HR BREAKING NEWS हिसार। हिसार के लोगों कोएक बड़ी सौगात मिलने जा रही है एक करोड़ की लागत से होगा हिसार बस अड्डे का सुधार किया जाएगा । जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि अब इस बजट से बस अड्डे की छत ,यात्रियों के बठने व
Dec 20, 2021, 16:19 IST
| 
HR BREAKING NEWS
हिसार। हिसार के लोगों कोएक बड़ी सौगात मिलने जा रही है एक करोड़ की लागत से होगा हिसार बस अड्डे का सुधार किया जाएगा । जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि अब इस बजट से बस अड्डे की छत ,यात्रियों के बठने व शौचालय से लेकर पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह बजट केवल बस अड्डे के लिए ही आया है। सरकार के द्वारा यह बजट आने पर बजट को रोडवेज विभाग ने बस अड्डे प्रभारी को सौंप दिया|
बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने लगता है जिसके कारण यात्री बहुत परेशान होते है बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती। बताया जा रहा है कि अब छत को वाटर प्रूफ बनाया जाएगा और वाटर कूलर भी नए रखे जाएंगे। बैठने के लिए नई कुर्सियां भी लगाई जाएगी.