home page

SAMAJWADI PARTY पीछे रहने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने नहीं खोया जोश, कह दी ये उल्टी बात

Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली है. रुझानों में समाजवादी पार्टी की सीटें बीजेपी के आधे से भी कम हैं.
 
 | 
SAMAJWADI PARTY

HR Breaking News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के रुझानों (UP Assemlby Election Trends) में पीछे होने के बावजूद भी सपा (SP) जोश नहीं खो रही है. सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से टीवी पर रुझानों को नहीं देखने की अपील की है और कहा है कि आखिर में जीत उनके गठबंधन की ही होगी.

 

समाजवादी पार्टी का ट्वीट
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.

सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022

यूपी में बीजेपी को भारी बढ़त
बता दें कि यूपी के रुझानों में बीजेपी बहुमत से काफी आगे निकल गई है. यूपी में बीजेपी 265, सपा 124, बीएसपी 7, कांग्रेस 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है. पश्चिमी यूपी में बीजेपी 50 और सपा 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अवध क्षेत्र में बीजेपी 67 और सपा 20 सीटों पर आगे है.


ईवीएम पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि ईवीएम पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. यूपी में सीतापुर की हरगांव विधान सभा सीट से सपा प्रत्याशी रामहेत भारती मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हरगांव विधान सभा सीट के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही आगे चल रहे हैं.

News Hub