home page

Viral Video: इस बंदे ने बाइक से किया ऐसा कारनामा, IAS अधिकारी जुबान हो गई बंद, लोग बोले- ‘यह...शर्मनाक

Viral Video: हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बाइक पर 7 लोग सवारी कर रहे हैं. ये अपने आपमें हैरान करने वाला है. इसे एक IAS अधिकारी ने शेयर किया है. देखें वीडियो..
 | 
Viral Video: इस बंदे ने बाइक से किया ऐसा कारनामा, IAS अधिकारी जुबान हो गई बंद, लोग बोले- ‘यह...शर्मनाक

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  सोशल मीडिया अक्सर हैरान करने वाली वीडियो आती रहती है. इसमें कई प्रकार के अजीबो गरीब मामले आते रहते है. इसी बीच हाल में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा व्यक्ति ने एक IAS अधिकारी की ‘बोलती बंद’ कर दी है.

इसे भी देखेंं :  लड़के ने गलफ्रेंड को पार्क में बुलाकर करने लगा ये काम! वीडियो वायरल

दरअसल, यह वीडियो IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. उन्होंने इसकी कैप्शन में लिखा, ‘Speechless’, मतलब, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने ऐसा कारनामा किया कि IAS अधिकारी सुप्रिया साहू को इस पर बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं मिला. सुप्रिया के ट्विटर अकाउंट से पता चला कि वे तमिलनाडु में पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की अपर मुख्य सचिव हैं और दूरदर्शन की महानिदेशक रह चुकी हैं.

See Also: नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी ने पैर पकड़कर किया ऐसा काम, देखकर उड़ जाएंगे होश
 


अगर आपने वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि एक शख्स बाइक लेकर कहीं के लिए निकलने वाला है. उसके पास 4 बच्चे और दो महिलाएं खड़ी हैं. जो एक-एक करके बाइक पर बैठते हैं. बाइक चलाने वाला शख्स एक बच्ची को आगे बिठाता है फिर पास में खड़ी महिला दूसरे बच्चे को बिठाती है. बाइक स्टार्ट होने के बाद दूसरी महिला बैठती और तीसरे बच्चे को अपनी गोद में लेती है. आखिर में पहली महिला भी चौथे बच्चे को अपनी गोद में लेकर बाइक पर बैठ जाती है और बाइक आगे की तरफ बढ़ जाती है.


काफी पुराना है वीडियो

एक बाइक पर जहां दो से ज्यादा लोगों के बैठने की मनाही है तो वहीं एक बाइक पर 7 लोगों की सवारी वाकई हैरान कर देने वाली है और इसी कारण यह वीडियो वायरल हुआ. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन सुप्रिया ने इसे हाल ही में शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘करले जुगाड़ करले’ गाना बज रहा है.

और देखें :  लड़कियों ने ब्लैक साड़ी में दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, देखें वीडिया

यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

IAS अधिकारी की इस पोस्ट पर वीडियो देखने वाले लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने बाइक चलाने वाले शख्स को अवार्ड देने की बात कही. वहीं कुछ ने इस पर विश्वास नहीं किया और इसे शर्मनाक बताया.

और देखें : दूल्हा मंडप में करने लगा ये हरकत, दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़, फिर हुआ ये.


 

यह मजाक नहीं शर्मनाक'

DJ_608 नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘इस व्यक्ति को अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए. मुझे यकीन है कि बाइक बनाने वाली कंपनी को भी इसकी मजबूती अंदाजा नहीं रहा होगा.’ GC backlog=Systemic racism नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यह मजाक नहीं शर्मनाक है. असल में गरीबी के कारण 7 लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, क्योंकि वे अपने लिए एक सुरक्षित साधन नहीं खरीद सकते.’