home page

स्कूल में टीचर्स ने sapna choudhary बन लगाएं ठुमके,वीडियो हुआ वायरल, विभाग ने किया निलंबित

शिक्षा के मंदिर में महिला शिक्षिकाएं लगा रही थी ठुमके, वायरल हुआ वीडियो.

डांस करना सामान्य स्थितियों में कोई ग़लत बात नहीं, लेकिन आगरा में कुछ यूं हुआ कि एक स्कूल में महिला शिक्षकों को डांस करना भारी पड़ गया। जी हां बीते दिनों एक स्कूल में महिला शिक्षकों ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गानों पर डांस किया था। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इन पांच महिला शिक्षकों को स्कूल से निलंबित कर दिया है ये पाचों महिला शिक्षक एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थीं.

 | 
स्कूल में टीचर्स ने sapna choudhary बन लगाएं ठुमके,वीडियो हुआ वायरल, विभाग ने किया निलंबित

बताते चलें कि ये पूरा मामला आगरा के परिषदीय विद्यालय का है। जहां कक्षा में फिल्मी और वीडियो एल्बम के गानों पर ठुमके लगाने वाली महिला शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने मामले में पांच महिला शिक्षकों को शिक्षक पद की मर्यादा व विभागीय गरिमा धूमिल करने का दोषी करार देते हुए इन पांचों को निलंबित कर दिया है.

 

गौरतलब हो कि प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि गुरुवार को अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन की महिला शिक्षकों द्वारा कक्षा में डांस करते हुए कई वीडियो वायरल किए गए थे। बता दें कि निलंबित करने से पहले मामले में खंड शिक्षाधिकारी ने पांचों आरोपित महिला शिक्षकों व विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था। पांच से चार महिला शिक्षकों ने सामूहिक स्पष्टीकरण दिया कि उक्त आयोजन  बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। लेकिन अधिकारियों को उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा था। इसलिए सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया, अंजली यादव, सुमन कुमारी, पूजारानी और जीविका कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


वहीं निलंबन अवधि में रश्मि सिसौदिया को ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) फतेहपुरसीकरी, जीविका कुमारी को बीआरसी शमसाबाद, सुमन कुमारी को बीआरसी बरौली अहीर, अंजली यादव को बीआरसी खंदौली व सुधारानी को बीआरसी एत्मादपुर से संबद्ध किया है। इसके अलावा प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी, जिसमें खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) बरौली अहीर वीरेश कुमार, बीईओ फतेहाबाद विरेंद्र कुमार शर्मा व परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान कल्पना श्रीवास्तव शामिल है, कमेटी इसकी पुष्टि की तीन दिन में रिपोर्ट देंगी।

क्या है महिला शिक्षकों पर आरोप…

बता दें कि पांचों महिला शिक्षकों को शिक्षक पद की मर्यादा व विभागीय छवि धूमिल करने, पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने, शिक्षण अवधि में विद्यालय में अशैक्षिक गीतों पर अनैतिक आचरण करने, सरकारी कर्मचारी नियमावली, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसका प्रमाण उनका वायरल हुआ वीडियो है.

वीडियो हो रहा जमकर वायरल…

बताते चलें कि शिक्षिकाओं के डांस का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ही मामला सुर्खियों में आया था और इसके बाद कार्यवाही की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर इनके डांस को खूब पसंद किया जा रहा है पांचों शिक्षिकाएं सोशल मीडिया पे धमाल मचा रही हैं अपने डांस की वजह से।