3 दिन में AC फटने की 3 घटनाएं, जानिए कितना सुरक्षित है आपका एयर कंडीशनर
HR Breaking News (ब्यूरो)। How Safe is an Air Conditioner: देश के कई हिस्सों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. कुछ जगहों पर तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में AC का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इस बीच देश के कई हिस्सों से एयर कंडीशनर (Air Conditioner) में धमाके की कई खबरें सामने आ रही हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से जगह-जगह एसी बम की तरह फट रहे हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि पिछले 3 दिनों में कहां-कहां हुई एसी फटने की घटनाएं...
3 दिन में तीन Air कंडीशनर फटे:
ताजा मामला नोएडा से सामने आया जहां विंडो एसी में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. आग ने अन्य फ्लैटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, हादसा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में हुआ। इसके बाद एक और घटना पंजाब से सामने आई जहां घर की छत पर रखा आउटडोर एसी अचानक बम की तरह फट गया और आउटडोर एसी जलने लगा.
तीसरा मामला नोएडा के सेक्टर-63 से सामने आया जहां एक आईटी कंपनी में एसी फट गया, जिसके बाद सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि कैसे पता करें कि उनका एसी कितना सुरक्षित है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट बताएंगे जिससे आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आपका एसी सुरक्षित है या नहीं। यह कितना सुरक्षित है...
आपका AC कितना सेफ है? ऐसे जानें:-
-
इंस्टॉलेशन
AC की सही और अच्छे ढंग से इंस्टालेशन होना बेहद जरूरी है। ये चेक करें कि इसे किसी सर्टिफाइड और एक्सपेरिएंस्ड तकनीशियन द्वारा इंस्टॉलेशन किया गया हो। अगर आपने किसी ऐसे शख्स से AC फिट करवाया है जिसे काम की अच्छी समझ नहीं है तो इसकी एक बार जांच जरूर करवा लें। -
वोल्टेज की जांच
यह भी चेक करें की आपके एरिया में वोल्टेज की समस्या तो नहीं है। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव AC के लिए खतरा बन सकता है। इससे बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का यूज करें। -
इलेक्ट्रिकल वायरिंग
AC के लिए अलग सर्किट का यूज करें। इससे ओवरलोडिंग का खतरा कम हो जाएगा।
-
रेगुलर मेंटेनेंस
AC की रेगुलर सर्विसिंग और सफाई करें। धूल और गंदगी कूलिंग सिस्टम को एफेक्ट कर सकती है और आग लगने का कारण बन सकती है।