Yamunanagar News :पिता पुत्र ने युवती से किया दुष्कर्म फिर बंधक बनाकर पीटा
Yamunanagar today news यमुनानगर में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक पंजाब के मोहाली निवासी युवती मुलाना यूनिवर्सिटी में अपनी बहन का एडमिशन कराने के लिए गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

Yamunanagar rape news(HR BREAKING NEWS) । पंजाब के मोहाली की रहने वाली युवती ने प्लाईवुड कारोबारी (plywood trader) पिता व पुत्रों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित संजय बंसल, उसके बेटे यश बंसल व विनय बंसल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें ‘सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत
आरोपित यश व विनय ने उससे शादी का झांसा दिया था। बाद में यह आरोपित यहां से कारोबार समेटकर विदेश चले गए। यहां वापस आने पर युवती उनके घर गई, तो आरोपितों व उसके परिवार के लोगों ने उसे बंधक बनाकर पीटा। उसका मोबाइल रिसेट कर दिया व जेवरात भी छीन लिए। मामले में महिला थाना पुलिस ने संजय बंसल, यश बंसल, विनय बंसल, कामिनी बंसल, मनीषा बंसल, कृतिका व अंशुल जैन पर केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कराई जाती थी अश्लील वीडियो कॉल
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, पंजाब के मोहाली निवासी 30 वर्षीय युवती मुलाना यूनिवर्सिटी में अपनी बहन का एडमिशन कराने के लिए गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात यश बंसल से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद वह मिलने लगे।
कई बार यश बंसल उसे लेकर दामला रोड स्थित एशियन प्लाईवुड फैक्ट्री में लेकर आया। यहां उसके साथ संबंध बनाए। यश ने उसे शादी का वादा किया। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका चला गया था। उसे भी वहीं पर बुलाने का वादा किया था। इसी बीच आरोपित के परिवार के लोग युवती के पास आए। उसे कहा कि यश की बीमारी की वजह से विदेश में मौत हो गई। यह बात सुनकर वह सदमे में आ गई व परेशान रहने लगी। बाद में यश का भाई विनय व बहन उसके पास आने लगे।
इसी दौरान विनय ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है । विनय ने उसे अपनी माता कामिनी व पिता संजय से भी मिलावाया। तब उनके बीच सहमति बन गई थी। शादी की बात तय होने के बाद विनय उससे मिलने लगा। उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए।
ये भी पढ़ें सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं लड़कियों का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'इस काम के लिए हम मर्द से..
इस बीच आरोपितों संजय व विनय का बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद हो गया। जिसमें उन पर केस भी दर्ज हुआ था, लेकिन आरोपित विदेश भाग गए। तब आरोपितों ने युवती से कहा था कि वह वापस लौटने पर उसकी शादी करा देंगे। अभी पुलिस की वजह से भारत नहीं आ सकते। आरोप है कि आरोपित विदेश से यहां पर आए व अपना कारोबार समेटकर चार करोड़ 80 लाख रुपये लिए व गुजरात के अहमदाबाद में फैक्टरी लगा ली।
मोबाइल को रिसेट कर दिया
आरोपित उसे मुलाना मेडिकल कालेज के पास छोड़कर चला गया। वह किसी तरह से संजय के घर यमुनानगर पहुंची। यहां पर उसने पूरी बात कामिनी बंसल, विनय बंसल व मनीषा को बताई। वहां पर संजय बंसल, उसकी बेटी कृतिका व दामाद अंशुल भी आ गए।
आरोपितों ने उसे घर में ही बंधक बना लिया। दो दिन तक उसे पीटा। उसके जेवरात व मोबाइल भी छीन लिया। मोबाइल को रिसेट कर दिया। आरोप है कि उसने पानी मांगा तो उसे पेशाब पिला दिया व उसके कुछ कोरे कागजों पर साइन कराए।
उसे यहां तक धमकी दी कि वह उसे अपनी दिल्ली में प्लास्टिक गलाने वाली फैक्टरी में ले जाकर मार देंगे। किसी तरह से युवती वहां से बचकर निकली व मामले की पुलिस को शिकायत दी।
इस दौरान ही विनय ने मनीषा से शादी कर ली
युवती से आरोपितों की बात होती रही, तो उससे यही वादा करते कि वह उसे अहमदाबाद की फैक्टरी की जिम्मेदारी देंगे। आरोप है कि इस दौरान ही विनय ने मनीषा से शादी कर ली। इस बारे में युवती को पता लगा, तो उसने आरोपित विनय व उसके पिता व अन्य परिवार के लोगों से बात की, तो आरोपितों ने कहा कि यश जिंदा है। उससे झूठ बोला था। वह भारत आने वाला है। उससे शादी करा देंगे।
आठ अक्टूबर 2021 को युवती के पास संजय बंसल का फोन आया व मुलाना बुलाया। वहां पर संजय उसे ग्रीन वैली होटल में लेकर गया। आरोप है कि यहां पर युवती को शराब पिलाई गई व कार में उसके साथ दुष्कर्म किया।
गैंगस्टरों से आरोपितों के संबंध
युवती का कहना है कि आरोपितों के गैंगस्टर काला राणा व मोनू राणा थंबड से संबंध है। आरोपितों ने अपने बिजनेस पार्टनरों सतीश गोयल व राजेश गोयल से धोखाधड़ी की थी। उनको भी काला राणा से फोन कराकर धमकी दिलाई थी। आरोपित उसे भी मरवाने की बात कह रहे हैं। बरनाला वाले को भी आरोपितों ने ही काला राणा से धमकी दिलवाई है।