home page

जमानत पर छूटे बदमाशों का आतंक: जिस युवक को पीटने के कारण जेल गए थे, छूटते ही उसे पीट-पीटकर मार डाला; चचेरे भाइयों ने भागकर बचाई जान

हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर थाना क्षेत्र के गांव पोटली में 28 साल के नौजवान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। युवक के चचेरे भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात रंजिश के चलते अंजाम दी गई। इसी युवक से ही मारपीट मामले में आरोपी जेल गए थे और जमानत पर
 | 
जमानत पर छूटे बदमाशों का आतंक: जिस युवक को पीटने के कारण जेल गए थे, छूटते ही उसे पीट-पीटकर मार डाला; चचेरे भाइयों ने भागकर बचाई जान

हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर थाना क्षेत्र के गांव पोटली में 28 साल के नौजवान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। युवक के चचेरे भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात रंजिश के चलते अंजाम दी गई। इसी युवक से ही मारपीट मामले में आरोपी जेल गए थे और जमानत पर छूटे थे।

पानीपत में किसानों ने संभाली पगड़ी: किसान संयुक्त मोर्चा के ‘पगड़ी संभाल दिवस’ पर कृषि कानून वापस होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया

मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाइयों विक्रम और अमित के साथ खेत में गया था। वहीं पर राजेश और नरेश के भी खेत हैं और वे भी आए हुए थे। काम करते-करते अंकित और राजेश के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई थी। राजेश ने फिर अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया।

पानीपत में दहेज का दानव: दो लाख न लाने पर गर्भवती को खाने में पानी के साथ देते थे सिर्फ बिस्किट, जन्म के दस दिन बाद नवजात ने तोड़ा दम, अब महिला को घर से निकाला

इसके बाद सभी मिलकर अंकित के खेतों में घुस आए और मारपीट कर लगे। अंकित के चचेरे भाई विक्रम और अमित तो भाग निकले। लेकिन, अंकित को राजेश और उसके साथियों ने घेर लिया। विक्रम और अमित ने घर जाकर बताया तो परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन, खेत में खून से लथपथ अंकित को देखकर उनके होश उड़ गए।

दहिया खाप के गढ़ में संयुक्त मोर्चा की महापंचायत:8 रु. किलो प्याज खरीद 80 में बेचते हैं, यह हर आदमी की लड़ाई : चढ़ूनी

मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। परिजन अंकित को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। क्योंकि आरोपियों ने उसे लाठी डंडों और रॉड से पीटा था। उसकी दोनों टांगों को भी तोड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के चचेरे भाई यशपाल की और से शिकायत दी गई है।

प्रौढ़ राजनेता को राहत:हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला की पैरोल 9 मार्च तक बढ़ी; JBT भर्ती घोटाले में हैं सजायाफ्ता

बताया जा रहा है कि मृतक अंकित के पिता की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह इकलौता बेटा था। अंकित व राजेश के बीच 5 महीने पहले भी रादौर में त्रिवेणी चौक पर झगड़ा हो चुका है। उस समय अंकित व उसके साथियों ने राजेश, नरेश व अन्य को पीटा था। इस मामले में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कई आरोपी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश बनी हुई थी। यह हमला भी इसी रंजिश की वजह से हुआ था, लेकिन इस बार अनहोनी हो गई।