मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव वालो ने भगाया

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने पहुंचे आरएसएस वर्करों का गांव जामपुर मंडेबर में विरोध हो गया। यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और गांव से जाने के लिए कह दिया। काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। बाद में चंदा लेने पहुंचे लोग वहां से वापस लौट आए। जिसके बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीण संजू नंबरदार, मान सिंह, अनिल कुमार ने बताया कि कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन चल रहा है।
किसान लंबे समय से सड़क पर हैं, लेकिन सरकार की तरफ से किसानों की बात नहीं मानी जा रही। इससे किसानों में गुस्सा है। गांव में रविवार को आरएसएस के कुछ लोग श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने आए थे। उन्हें देखकर ग्रामीण गुस्से में आ गए और उन्हें घेर लिया। संजू नंबरदार ने बताया कि उन्होंने ऐलान किया है कि वे अपने गांव में भाजपा और उससे जुड़े संगठन के वर्करों को नहीं आने देंगे।