Kal ka Mausam : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने किया आंधी-तूफान का का अलर्ट
Weather Forecast :देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम पल-पल रंग बदल रहा है तो वहीं, कई राज्यों में झमाझम बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग (IMD Rain alert) ने झमाझम बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइएमडी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
HR Breaking News : (Weather Forecast) जिस हिसाब से दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में बादल बरस रहे हैं। उस हिसाब से यही लग रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Forecast) समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर (Delhi Ka Mausam) में आज 7 सिंतबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं, इस दौरान एक-दो जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक मॉनसून की सक्रिय स्थिति बनी रहने की संभावना है। हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) की बात करें तो यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 7 सितंबर को दिल्ली से सटे जिले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत में जरूर भारी बारिश के आसार है। वहीं, बांकी जिलों में बारिश से राहत रहेगी।
बात करें कल के मौसम की तो कल 8 और 9 सितंबर को यूपी (UP Weather Forecast) के कुछ हिस्सों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। आईएमडी के मुताबिक 10 सितंबर को पूर्वी हिस्से में बारिश होने को लेकर आसार जताए गए हैं और 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम
बात करें बिहार के मौसम (Bihar Weather Updates) की तो बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी के मुताबिक 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी-बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। उसके बाद 11 से 13 सितंबर तक अलग-अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
