home page

Delhi NCR में बदला मौसम, IMD ने 15 सितंबर तक का पूर्वानुमान किया जारी

Delhi NCR Weather Updates : वैसे तो देशभर में अभी मानसूनी बारिश पर ब्रेक लग चुका है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में हल्की फुहारें देखने को मिल रही है। बात करें दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लग रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम (Delhi NCR Weather Updates ) को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।

 | 
Delhi NCR में बदला मौसम, IMD ने 15 सितंबर तक का पूर्वानुमान किया जारी

HR Breaking News : (Delhi NCR) बीते कई दिनों से दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम का रुख बदलने लगा है। या यूं कहले की दिल्ली में मानसून की विदाई हो चुकी है और बारिश बंद होने के साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में एक बार फिर गर्मी महसूस की जा रही है। इस मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली का तापमान भी बढ़ने लगा है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम के बारे में।

 

 

दिल्ली के मौसम का हाल

बीते दिनेां भी दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में तेज धूप छाई रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 35।4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बता दें कि ये तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा था। वहीं, बात करें न्यूनतम तापमान की तो न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा था। वहीं, दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 88 से घटकर 58 प्रतिशत के बीच आ गया है, लेकिन फिर भी किसी भी हिस्से में वर्षा दर्ज नहीं की गई।

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD Weather Forecast ) का कहना है कि आज 10 सिंतबर को दिल्ली में तेज धूप के साथ बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है, लेकिन इस दौरान बारिश या बूंदाबांदी के आसार नहीं है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली (Delhi ka kal ka mausam) में आज 10 सितंबर से 15 सितंबर तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इस दौरान सिर्फ बादलों की हल्की आवाजाही तो लगी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है, वहीं, एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, इस दौरान अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रह सकता है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) सीपीसीबी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज 10 सिंतबर को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 अंक तक बना हुआ है, जो कि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 92 अंक पर बना हुआ है। वहीं, गुरुग्राम (Gurugram weather Forecast) में 75 गाजियाबाद में 87 ग्रेटर नोएडा में 82 अंक बना हुआ है और नोएडा में 93 अंक बना हुआ है।

वहीं, राजधानी के कुछ हिस्से ऐसे है, जहां के कुछ इलाकों में AQI 100 से ऊपर बना हुआ है। वहीं, अधिकतर इलाकों में AQI लेवल अभी भी 100 से नीचे बना हुआ है।