home page

Delhi Highway : रफ्तार भरने को तैयार है दिल्ली का ये ग्रीनफील्ड हाईवे, जानिए पूरी डिटेल

Delhi Highway : वैसे तो अभी दिल्ली में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे निर्माणाधीन है, लेकिन अब दिल्ली का एक ग्रीनफील्ड हाईवे रफ्तार भरने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक तीन महीने में ये एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद वाहन इस एक्सप्रेसवे (Delhi Greenfield Highway) पर धर्राटा भरते नजर आएंगे। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 | 
Delhi Highway : रफ्तार भरने को तैयार है दिल्ली का ये ग्रीनफील्ड हाईवे, जानिए पूरी डिटेल

HR Breaking News : (Delhi NCR) दिल्ली वालों को अब भीड़भाड़ और जाम से राहत देने के लिए एक ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार किया जा रहा है। यानी कि अब इस रास्ते पर ना तो जाम की दिक्कत होगी और ना ही ट्रैफिक सिग्नल होंगे। अब तीन महीने में दिल्ली में एक एक्सप्रेसवे (Delhi Expressway) बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे दिल्ली-देहरादून का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस ग्रीन फिल्ड हाईवे के बारे में।

 

 

कहां से कहां तक बनेगा ये ग्रीनफिल्ड हाईवे

बता दें कि भले ही यह ग्रीनफील्ड हाईवे (Delhi-Dehradun Greenfield Highway) मेरठ शहर से सीधे होकर नहीं गुजरता, लेकिन मेरठवालों को इसका पूरा फायदा मिलने वाली है, क्योंकि यह हाईवे एक एक्सेस कंट्रोल हाईवे है। अभी फिलहाल तो मेरठ से देहरादून जाने के लिए दो रास्ते मौजुद हैं जिनमे से पहला रास्ता मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे से हरिद्वार होकर गुजरता है, जिसमे तकरीबन साढ़े तीन से चार घंटे का वक्त लगता है और दूरी 200 किलोमीटर के आसपास है।

वहीं, दूसरा रास्ता मुजफ्फरनगर से छुटमलपुर, गणेशपुर और राजाजी नेशनल पार्क से होकर जाता है, जिसमें भी साढ़े तीन घंटे लगते हैं और दूरी 180 किलोमीटर की रहती है। लेकिन ये दोनों रास्ते बेहद पूराने होने के चलते लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है। किंतु यह नया ग्रीनफील्ड हाईवे इन दिक्कतों से अब वाहनचालको को छुटकारा दिला देगा।

किस तरीके से बनाया जाएगा ये एक्सप्रेसवे

बता दें कि ये हाईवे (New Highway) दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास गीता कॉलोनी से शुरू होता है और लोनी, मंडोला, बागपत, खेकड़ा, टटीरी, बिजरौल, मुजफ्फरनगर के करौंदा महाजन, शामली के फुगाना, भाजू, सहारनपुर के देवबंद, बिहारीगढ़, गणेशपुर से होकर देहरादून के आशारोड़ी तक होकर जाता है।

इस एक्सप्रेसवे (Delhi Expressway Updates) को इस तरह तैयार किया जा रहा है, जिसमें कट, सिग्नल या बाजार की रुकावटें नहीं होंगी और साथ ही राजाजी नेशनल पार्क में 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है, जिससे जंगल के ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी और पहाड़ी रास्तों में कोई समस्या नहीं होगी

बस कुछ ही घंटो में पूरा होगा सफर

मेरठ से इस हाईवे (highway from Meerut) को यूज करने के आप के पास कई ऑप्शन मौजुद होंगे। बता दें कि मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे के रास्ते शामली-करनाल हाईवे से होते हुए करौंदा महाजन में ग्रीनफील्ड हाईवे का इंटरचेंज मिल जाएगा।

बता दें कि यह इंटरचेंज परतापुर से 62 किलोमीटर की दूरी पर मौजुद है और वहां से देहरादून 150 किलोमीटर दूर है। सब मिलाकर देहरादूर तकरीबन 212 किलोमीटर की दूरी पर है और 212 की दूरी ढाई घंटे में तय कर ली जाएगी।

वहीं, दूसरा विकल्प है टटीरी के पास इंटरचेंज (Interchange near Tattari) से हाईवे पर चढ़ाई करना, जो परतापुर से 45 किलोमीटर दूर है। इससे दूरी 215 किलोमीटर होगी, लेकिन फिर भी आपको ढाई घंटे का वक्त लगेगा और तीसरा रास्ता देवबंद के पास हाईवे (New Greenfield Highway In Delhi) से कनेक्ट होते हुए गणेशपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा, जिसमें इसकी दूरी 160 किलोमीटर रह जाएगी और तीन घंटे से कम का वक्त लगेगा। इस हाईवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी, जिससे यात्रा आसान और तेज होगी।