Weather Update : दिल्ली-NCR समेंत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अपडेट
Delhi-NCR Weather : देश भर के कई इलाकों में मौसम अपना रूख बदलता जा रहा है। कई जगहों पर बारिश के बादल मंडरा रहे है तो कई जगहों पर तेज धुप निकल रही है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है IMD ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया गया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR समेंत कई राज्यों में बारिश हो सकती है। आइए खबर में चेक करते है कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

HR Breaking News : (Delhi-NCR Weather) बारिश के गरजते बादल को देख मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि हरियाणा-पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी यानी आज से एक मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं। रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि दिल्ली-NCR समेंत कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेने के लिए तैयार है। आइए खबर में चेक करते है की आन वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम।
मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों में सक्रिय है। इसकी वजह से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना (possibility of heavy snowfall) जताई है।
मौसम विभाग (IMD latest updates) ने दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी की रात से 26 तक और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से एक मार्च तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवायें चल सकती हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं।
IMD ने 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए ऑरेंज जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर तक रह सकता है। 27 और 28 फरवरी को यह असर और आगे पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों तक बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, (According to the weather department) इस वक्त हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बादल छाये हुए हैं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ... ने बताया कि हरियाणा में एक मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने के आसार हैं। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव (Changes in the weather of the state) का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा मध्यम गति से हवाएं चलने के आसार हैं, लेकिन दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 27 फरवरी रात से एक मार्च के दौरान तेज हवाओं और गरज व चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand News) में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ जाएगी। 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो की संभावना जताई गई है। IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश का पूर्वाानुमान जताया है, जबकि 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ने की बात कही है। दक्षिण भारत खासकर केरल, कोंकण, दक्षिण कर्नाटक और दक्षिणी महाराष्ट्र में लू चलने की भी आशंका जताई गई है।