home page

सिर्फ 21 हजार रुपये में मिल रही नई Apache बाइक, ऐसे करें खरीददारी

TVS Apache  टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक कंपनी की बाजार में उपलब्ध एक तेज रफ्तार पॉपुलर बाइक(Popular Bikes) है। इसका स्पोर्टी लुक (sporty look)लोगों को खूब पसंद आता है। इसमे कंपनी दमदार इंजन उप्लब्ध कराती है साथ ही इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है।
 | 
 सिर्फ 21 हजार रुपये में  मिल रही  नई Apache बाइक, ऐसे करें खरीददारी

HR Breaking News (ब्यूरो) TVS Apache RTR 180 इस बाइक की बाजार में किमत ₹1.20 लाख तक जाती है लेकिन इसे आप कम बजट में भी खरीद सकते हैं। कई ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर(old two wheeler) का व्यापार करने वाली वेबसाइट (Website)इस बाइक को आधे से भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही हैं।

ये भी जानिए : TVS बाइक अब होंगी महंगी, जानिए कितने रुपए खर्च करने होंगे

CREDR वेबसाइट पर बेस्ट डील:


CREDR वेबसाइट से टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक के 2011 मॉडल को आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस स्पोर्टी लुक वाले बाइक को अच्छी कंडीशन में और ₹20,900 की कीमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।


QUIKR वेबसाइट पर बेस्ट डील:


QUIKR वेबसाइट से टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक के 2011 मॉडल को आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस स्पोर्टी लुक वाले बाइक को अच्छी कंडीशन में और ₹21,000 की कीमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।

OLX वेबसाइट पर बेस्ट डील:


OLX वेबसाइट से टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक के 2012 मॉडल को आकर्षक डील के साथ खरीद सकते हैं। इस स्पोर्टी लुक वाले बाइक को अच्छी कंडीशन में और ₹25,000 की कीमत पर बिक्री के लिए उप्लब्ध कराया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:

ये भी जानिए : TVS का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजट से नहीं होगा बाहर


टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 177.4 सीसी का इंजन लगाया है। इसमे लगा इंजन 16.79 पीएस की मैक्सिमम पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है की टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।